MENU

प्रधान डाकघर घोटाले के उपयुक्‍त अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

फरान अहमद

 11/Aug/20

प्रधान डाकघर कैंट वाराणसी में जमाकर्ताओं के लगभग 6 करोड़ रुपए के घोटाले में फरार अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी रज्जीपुर (मंगलपुर) थाना लोहता वाराणसी के विरूद्ध सोमवार को कैंट थाना पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी के विवेचक निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के द्वारा न्यायालय के आदेश न मानने पर धारा 174 A भादवि अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। संदर्भित प्रकरण में डाक सहायक के पद पर नियुक्त अभियुक्त सुनील कुमार यादव के द्वारा अपने डाक विभाग के अधिकारियों एवं एजेंटों से मिलकर लगभग 360 निवेशकों के विभिन्न जमा योजनाओं में जमा किए धन को कूटरचित दस्तावेज तैयार करके लगभग 6 करोड़ रुपए सरकारी धन का अपराधिक दुर्विनियोग किया गया है। फरार अभियुक्त के विरूद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाराणसी के द्वारा पिछले वर्ष दिसम्बर माह में धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता का आदेश न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्गत किया था। इसके बावजूद अभियुक्त बदस्तूर फरारी काट रहा है। जल्द ही अभियुक्त की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी। अभियुक्त को धारा 409, 406, 420, 467, 468, 471 भादवि और धारा 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में तलाश की जा रही है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6137


सबरंग