MENU

सनबीम अकादमी की सभी शाखाओं में 74वें स्वतंत्रता दिवस का सजीव डिजिटल आयोजन



 15/Aug/20

सनबीम अकादमी की सभी शाखाओं (सामनेघाट, दुर्गाकुंड एवं सरायनंदन) में 74वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से डिजिटल माध्यम गूगल मीट पर सजीव प्रसारण द्वारा मनाया गया | जिसे विद्यालय के सभी विद्यार्थी, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने अति उत्साह से देखा | विभिन्न शाखाओं में विद्यालय के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक, प्रधानाचार्य केके पंडा ने ध्वजारोहण कर इस परम-पावन राष्ट्रीय पर्व पर महान तिरंगे को सलामी दी एवं इसके सम्मान में राष्ट्रीय गीत गाया | डिजिटल माध्यम से सजीव प्रसारण देख रहे समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गर्व की अनुभूति करते हुए साथ में राष्ट्र गान गाया |

अपने सम्बोधन में सचिव जगदीप मधोक ने कहा की यह आज़ादी हमारे असंख्य बलिदानों का फल है अतः हम सभी का कर्त्तव्य है कि हम देश के प्रति ईमानदार रहें |

निदेशिका पूनम मधोक ने कहा कि हम सही अर्थों में आज़ाद तब कहे जायेंगे जब देश से गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद एवं अशिक्षा पूर्णरूपेण समाप्त हो जाएगी |

प्रधानाचार्य केके पंडा ने कहा कि देश के इतिहास में संभवतः पहली बार इस प्रकार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जा रहा है परन्तु डिजिटल माध्यम से भी सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों ने जुड़कर यह बता दिया है कि सभी के मन में इस परम-पावन राष्ट्रीय पर्व के प्रति कितना सम्मान है |

ऑपरेशन हेड रोहन मधोक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस कि बधाई दी | एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. निशांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए सभी देशवासी को बधाई एवं शुभकामना दी |

   

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2814


सबरंग