MENU

मोहर्रम पर्व के अवसर पर धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें: जिलाधिकारी



 26/Aug/20

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद के थानों सहित विभिन्न गावों में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद के मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं/प्रबुद्धजन एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठकें लगातार सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही हैं। मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों से वार्ता कर उनसे अपील की जा रही कि आगामी मोहर्रम पर्व के अवसर पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें, शासन द्वारा जारी निर्देशों, लाकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने घरों पर ही रहकर मनाएं। साथ ही सभी से अनुरोध किया जा रहा कि उपरोक्त निर्देशों से अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी अवगत कराते हुए उन्हें भी प्रेरित एवं जागरूक करें। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा शासन के निर्देशों/गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया जा रहा है। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारीगण को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5953


सबरंग