MENU

एक सितंबर से बुनकर करेंगे मुर्री बन्द



 29/Aug/20

उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के बंद के समर्थन में सरदार मकबूल हसन का एलान

पावरलूम बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बहाल किये जाने के मुद्दे पर प्रदेश भर के बुनकर संगठनों व तंज़ीमो द्वारा एक सितंबर से पॉवरलूम बन्दी की घोषणा को धार देते हुए बुनकर बेरादराना तंज़ीम चौदहों के सरदार मक़बूल हसन ने अनिश्चित कालीन मुर्री बन्द का एलान किया है। जिसके अनुसार बुनकारी उद्योग से संबंधित सभी तरह के काम धंधे पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सरदार मकबूल हसन ने सभी बुनकरों से यह अपील की है कि इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए बुनकर एकता का सबूत दें। पीलीकोठी में हुई बैठकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह अनुरोध भी किया गया है कि बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं और कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा आर्थिक संकट जिससे बुनकर भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं और पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने की नौबत आगयी है। इससे बुनकरों को निकालने के लिए फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का निर्णय अविलम्ब पारित करें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4749


सबरंग