MENU

अंतर विद्यालय ऑनलाइन शैक्षणिक व सांस्कृतिक स्पर्धा सम्पन्न



 31/Aug/20

बाबतपुर कैम्पस में रंगारंग ऑनलाइन समापन समारोह सम्पन्न

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल समूह के समस्त विद्यालयों की ऑनलाइन शैक्षणिक व सांस्कृतिक स्पर्धा क्रेसेन्डो 2020 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर के 32 विद्यालयों ने विभिन्न कक्षा वर्गों की कुल 74 प्रतियोगिता में भाग लिया। दस दिनों तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता का सजीव प्रसारण जूम व फेसबुक पर किया गया। इस प्रतियोगिता में सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैम्पस ने गोमती नगर, लखनऊ के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान व बाबतपुर कैम्पस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

29 अगस्त, शनिवार को बाबतपुर कैम्पस के तत्वाधान में आयोजित रंगारंग समापन समारोह में विजेताओं के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नृत्य, गायन, अप कामेडी, चित्रकला आदि की शीर्ष प्रर्विष्टियों का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में इसके अतिरिक्त हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में कहानी व कविता लेखन और भाषण व वादविवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि युवाओं में असीम प्रतिभाएँ हैं। इस संक्रमण काल में उनमें रचनात्मकता व सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें 32 विद्यालयों के 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने 11 स्वर्ण, 7 रजत व 12 कांस्य पदकों के साथ कुल 31 पदक प्राप्त करने हेतु बाबतपुर कैम्पस की टीम, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को अपनी बधाईयॉं व शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान बाबतपुर कैम्पस के स्वर्ण पदक विजेताओं प्रियांशी रघुवंशी, श्रुति त्रिपाठी, वैष्णवी पाण्डे, तेजस्विनी सिंह, भव्या राय, रूद्रम शर्मा, शिवानी शर्मा, देव केड़िया, अनुष्का सिंह, अनन्या राय, अर्थव रघुवंशी, रेड्डी चरण, मानसी आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह को विजेता छात्र-छात्राओं, उनके अभिभवको व शिक्षकों ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल बनारस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्यामसुन्दर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह व नरेन्द्र पाण्डेय ने प्रतिभागियों व विजाताओं को अपनी शुभकामना व बधाईयॉं दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3835


सबरंग