MENU

काशी के बुनकरों ने एमएलसी अशोक धवन का जोरदार स्वागत किया



 05/Sep/20

कमलगढहा स्थित मदरसा मतउल उलूम में शनिवार को बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम साहब की अध्यक्षता में एमएलसी अशोक धवन का स्वागत समारोह रखा गया। जैसा की आप सभी को मालूम है की बनारस सहित पूरे उ0 प्र0 के बुनकर बिजली की बिल को लेकर परेसान और बेहाल थे 2006 से उ0प्र0 सरकार किसानो के तर्ज पर बुनकरों को भी जो फ्लैट रेट बिल्ली मिल रही थी वो दिसम्बर 2019 से ख़त्म कर दी गयी थी जिसके कारण बुनकरों के पावरलूम बंद हो गए थे। बिजिली की बिल जमा करने के स्तिथि में नहीं थे। तब बुनकरों के लिए फ्लैट रेट बिजली की मांग उ0 प्र0 सरकार से विधायक अशोक धवन व वाराणसी बुनकरों के नेता अब्दुल्ला अंसारी ने लगातार किया और सरकार ने फ्लैट रेट बिजली बुनकरों को देने के लिए मान गयी। जिसको ले कर शनिवार को बाईसी तंजीम के लोगो ने अशोक धवन का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर एमएलसी अशोक धवन ने सरदार हाजी अब्दुल कलाम साहब का और बनारस के सभी तंजीमो का सुक्रिया अदा किया और कहा की आप सभी ने धैर्य रख कर सरकार पर भरोसा किया और समय का इंतज़ार किया और सरकार ने आप सब की फ्लैट रेट बिजली की मांग को मान लिया और बताया की दिल्ली से मा0 प्रधान मंत्री के कार्यालय से मुझे फोन आया की बनारस के बुनकरों की क्या समस्या है। वो मुर्री क्यू बंद किये है तो मैंने बताया की बनारस के बुनकरों की और प्रदेश के बुनकरों की बिजली की समस्या है फ्लैट रेट बिजली बुनकरों को मिलती थी जिसमे सरकार सब्सिडी देती थी उसी सब्सिडी को बढ़ा दिया जाये तो बुनकरों की समस्या दूर हो जायेगी यही सब बाते उ0 प्र0 सरकार से प्रधान मंत्री कार्यालय से बात होने के बाद लखनऊ मीटिंग बुलाई गयी हम सब लोग बुनकरों की प्रतिनिधि मंडल के साथ उ0 प्र0 सरकार से लंबी वार्ता के बाद सरकार ने फ्लैट रेट बिजली देने के लिए राजी हुयी। इस मौके पर बाईसी तंज़ीम के काबीना के सभी सदस्यों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का दिल की गहराईयो से सुक्रिया अदा किया।

स्वागत समारोह में सामिल सरदार हाजी अब्दुल कलाम, हाजी मंजूर, हाजी नूरुद्दीन सरदार, बाबू लाल किंग, हाजी अनवार, हाजी ओकास अंसारी, अफ़रोज़ अंसारी, गुलशन अली, हाजी बाबू, हाजी नेसार, अकील अंसारी, हाजी नाजिर हाफिज, मौलाना सकील, हाजी इफ़्तेख़ार, हाजी यासीन माइको, गुलाम मोहम्मद, हाजी महबूब, हाजी मुमताज़ आदि लोग मौजूद थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8920


सबरंग