MENU

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में उत्साह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

फहरान अहमद

 05/Sep/20

नेशनल हाई-वे, झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर डॉ एस. के. तिवारी ने कहा कि गुरु ही व्यक्ति का निर्माण करता है। शिक्षक अपने गुरुत्वाकर्षण को बनाए रखेंगे, तो उनकी प्रतिष्ठा अक्षुण्य रहेगी। विशिष्ट अतिथि एल. उमाशंकर ने कहा कि बच्चों को तार्किक बनाना शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती है। जो बच्चे ज्यादा प्रश्न करते हैं, उन्हें शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। क्योंकि जिज्ञासु छात्र ही आगे चलकर कुछ बड़ा करते हैं।

कॉलेज के प्रबंध/निर्देशक व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थी का भाग्य निर्धारक होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का स्थान माता-पिता के समान होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य फिरोज एम., ममता एम., खुशबू यादव, वेलिंगिनी, प्रियंका पाल, किरण चौबे, संगीता वर्मा, आकृति यादव, मंशुमाला, अपराजिता, रिंकू मौर्य, वंदना पाठक, राजेश पटेल, रितु देवी आदि लोग उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन विन्दिया तिवारी ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6300


सबरंग