MENU

एनडीआरएफ बचावकर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू



 12/Feb/21

उत्तर प्रदेश में फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण शुरू हो गया हैI इसी कड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ एनडीआरएफ के कार्मिकों का भी कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया हैI चौकाघाट स्थित संकुल भवन में एनडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिसमें सभी आपदा बचाव कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है जिसमे पिछले कल गुरुवार को 425 कार्मिकों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक लगाई गई है और कुल 821 कर्मियों को टीका लगाया जायेगाI मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जा रहा हैI कोविड टीकाकरण की पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगीI

वाहिनी कमान्डेंट कोशलेश राय ने पहले स्वयं टीका लगाया तत्पश्चात सभी कार्मिकों को इसके लिये प्रोत्साहित भी किया गयाI एनडीआरएफ आपदा के समय बचाव एवं राहत कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है और कोविड -19 के भीषण प्रकोप में भी राहत कार्यों में निरंतर कार्यरत रहीI आने वाले मानसून में बाढ़ के खतरों को देखते हुए एनडीआरएफ के कार्मिकों का टीकाकरण अति आवश्यक है ताकि बाढ़ बचाव एवं राहत कार्यों में जन मानस की सेवा में सुदृढ़ और प्रखर तरीके से अपने दायित्व को निभा सकेI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3748


सबरंग