MENU

कोरोना (एल-1, एल -2 व एल -3) मरीज़ों का ईलाज़ लगातार कर रहा मेडविन हास्पिटल



 22/Sep/20

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक जांच के साथ ही इलाज के संसाधनों को और मजबूत करना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में एल-1, एल-2 एल - 3 श्रेणी के कोविड अस्पताल स्थापित करने और हर जिले को अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें 25 लाख से कम आबादी वाले जिलों को तीन करोड़, जबकि 25 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों को पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसी क्रम में वाराणसी के मैदागिन स्थित मेडविन हास्पिटल को कोरोना लेवेल2 ( एल-1, एल -2 व एल-3 ) मरीज़ों का ईलाज करनें के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी सिंह ने एल-1 एवं एल - 2 व एल-3 फैसिलिटी के रूप में मैदागिन पेट्रोल पंप निकट मेडविन हस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के ईलाज के लिए प्रशासन ने पहलें सहमति बनाई थी। उसी दिन से हास्पिटल के प्रबंधक डॉ मनमोहन श्याम व उनकी पत्नी डॉ अंजना गुप्ता लगातार हास्पिटल में रह कर मरीजों का इलाज़ कर रहें हैं। हास्पिटल के प्रबंध/ निर्देशक डॉ मनमोहन श्याम ने क्लाउन टाइम्स को बताया कि जो भी अपने आपको संक्रमित पाये वह सीधे संपर्क करें, सुचित करें और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए यदि कोई समस्या महसूस होतीं है तो इस नंबर पर 9559190006 वार्ता करें। गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ मनमोहन श्याम और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी विशेषज्ञा डॉ अंजना ने संयुक्त रूप कहा कि सरकारी दर व दिशा निर्देशानुसार सेवारत मेडविन हॉस्पिटल के चिकित्सकों, स्टाफ द्वारा अपने मरीज में अपने ईश्वर का स्वरूप मानकर समर्पित भाव से अपनी जान का जोखिम उठाकर प्रदान की गए सेवा का ही फल है कि 94 प्रतिशत से भी ज्यादा मरीजो की घर वापसी और उनका दैवीय आशीर्वाद हमे आज भी प्राप्त हो रहा है जो कि हमारे लिए अमूल्य धरोहर के समान है निरन्तर हर दिन बेहतरसेवा करने के लिए अक्षय ऊर्जा का स्रोत भी है। आप सभी का अमूल्य विश्वास ,ईश्वर की कृपा और खुद पर विश्वास के आधार पर मार्ग में आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए हर पवन सेवा कार्य और भी मनोयोग के करने का भरपूर प्रयास जारी रहेगा।

हमारे हास्पिटल में 15 बेड के लिए एल-1, 15 बेड के लिए एल-2 एवं 20 बेड के लिए एल-3 कोविड - 19 फैसिलिटी के रूप में प्रयोग करनें एवं मरीजों की देखभाल के लिए चिकित्सक दल की व्यवस्था मौजूद है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3425


सबरंग