MENU

डैलिम्स सनबीम एडूकॉम्प लिमिटेड द्वारा पर्सनल फिटनेस ट्रेनर सर्टिफिकेशन कोर्स का शुभारंभ



 05/May/18

भारत में लाखों जिम की जनसंख्या में चंद हजार भी ट्रेन्ड पर्सनल सर्टिफाई ट्रेनर नहीं है और अगर है भी तो वह सिर्फ अपने आप को विदेशी संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन पर्सनल सर्टिफाई कोर्स का दावा करते हैं। हमारी पहल भारत सरकार को यह बाध्य करने के लिए है कि वो एक एडवाइजरि कर पूरे जिम/स्पोर्टस टीचर इत्यादि के लिए मापदंड बनाये की वो कौशल विकास योजना के द्वारा सर्टिफाइ प्रशिक्षक हो।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के लिए डालिम्स सनबीम एडूकॉम्प लिमिटेड को चुना गया है। यह हमारे लिए बहुत हर्ष एवं गर्व की बात है। समस्त उत्तरी भारत एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह पहली संस्था है, जिसे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। यह बातें डैलिम्स सनबीम एडूकॉम्प के प्रबंध निदेशक प्रदीप बाबामधोक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा। आगे कहा कि नॉर्थन इंडिया में अपने एक मात्र कोर्स पर्सनल फिटनेस ट्रेनर सर्टिफीकेशन कोर्स जो की कौशल विकास योजना के तहत है। इस कोर्स की मुख्य विशेषता यह है की यह पूर्णत: नि:शुल्क है। अनगिनत लोग किन्हीं विदेशी संस्थाओं के द्वारा यह कोर्स ऑनलाइन छात्रों से हजारों या लाखों रूपये लेकर अर्जित करा रहे हैं। इस कोर्स की अवधि 1321 घंटों का है जो की हम औसतन 6 महीनों में पूरा करा देंगे। कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी बताया कि इस कोर्स को कुल 6 भागों में बांटा गया है, जिसमें सॉफ्ट स्कील्स, जिम मैनेजमेंट, शारीरिक संरचना, वेट ट्रेनिंग कोर्स, न्यूट्रिशन साइंस तथा विभिन्न खेल विधाओं की बेसिक जानकारीयों को सीखाना है। कोर्स में 80 प्रतिशत प्रायोगिक एवं 20 प्रतिशत सैद्धान्तिक है। 80 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को जॉब प्लेसमेंट की पूरी गारंटी भी है। इस योजना के प्रशिक्षण टीम में एसोसिएट प्रोफेसर राजीव व्यास (शारीरिक शिक्षा विभाग) बीएचयू एवं मिस्टर खुर्शीद अहमद (सह-निदेशक यूनिवर्सिटी स्पोर्टस बोर्ड बीएचयू) हैं। इस ट्रेनिंग के लिए कोई भी बेरोजगार व्यक्ति रजिस्टेशन करा सकता है, जो पूर्णत: नि:शुल्क है। यह कोर्स ग्रामीण क्षेत्र के उन बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है जो ट्रेनिंग से लाभान्वित होकर रोजगार पायेंगे या फिर रोजगार खोलने में सक्षम हो सकेंगे। रजिस्टेशन हेतु डैलिम्स सनबीम समूह सिगरा से सम्पर्क करें या फिर मोबाईल नम्बर 6392752905/9 तथा हमारी वेब साईट www.ddugky.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना की निदेशक श्रीमती पूजा मधोक, माहिर मधोक, डैलिम्स सनबीम एडूकॉम्प लिमिटेड, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के केन्द्रीय प्रबंधक श्री शार्दूल हसन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3784


सबरंग