MENU

भारत हस्‍तनिर्मित कालीन उद्योग में नहीं होता बाल श्रम



 25/Sep/20

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा एक बैठक रखा गया था। इस बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्‍यक्ष सिद्ध नाथ सिंह, उमेश कुमार गुप्‍ता, सुश्री अल्‍पा मेववाला, सुधीर मौर्य, योगेश गोयल, राजेश अग्रवाल, श्री संजय कुमार, अधिशासी निदेशक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने बैठक किया।

बैठक में अध्‍यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने बताया कि हाल ही में संपन्‍न भारत कालीन एक्‍सपो वर्चुअल संस्‍करणमें भी यूएसए के कई खरीदार थे। यह आशाजनक बाजार था यह बाजार की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय हस्‍तनिर्मित कालीन उद्योग में बाल श्रम की समस्‍या लगभग नगण्‍य है। उन्‍होंने आगे कहा कि बाल श्रम पर किए विभिन्‍न अध्‍ययनों की रिपोर्ट तथा एक प्रेजेंटेशन परिषद के द्वारा मंत्रालय के साथ साझा की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6303


सबरंग