MENU

व्यापारियों की मांग पर बढ़ाई वार्षिक रिटर्न की तिथि



 01/Oct/20

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गोयल ने बताया कि वर्ष 2018-19 के GST वार्षिक रिटर्न GSTR 9 एवं उसकी ऑडिट रिपोर्ट GSTR 9C की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 अक्टूबर कर दिया गया है।

कॉन्फ़िगरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के वाराणसी जिला अध्यक्ष शैलेश वर्मा ने कहाकि कोविड 19 की महामारी के कारण व्यापरियों के यहाँ कर्मचारियों की कमी थी और उसी तरह टैक्स प्रोफेशनल के पास भी स्टाफ की दिक्कत बनी हुई थी जिसको देखते हुए कन्फेडरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा वित्त मंत्री एवं केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं कस्टम विभाग को लगातार वार्षिक रिटर्न GSTR 9 एवं उसकी ऑडिट रिपोर्ट GSTR 9C की अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने की मांग ई-मेल के द्वारा की जा रही थी जिसे आज केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं कस्टम विभाग द्वारा बढ़ा कर 31 अक्टूबर 2020 कर दिया गया है इस आदेश की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर विभाग द्वारा ट्वीट कर दी गई है।

आज अंतिम तिथि पर सुबह से ही पोर्टल पूर्व भांति धीरे चलने लगा था इतना ही नहीं पोर्टल पर सर्वर एररदिखाई दे रहा था यदि अंतिम तिथि नहीं बड़ाई जाती तो व्यापारी पर कल से 200 रुपये प्रतिदिन से लेट फीस लगने लगती।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9251


सबरंग