MENU

बीएनएस स्‍कूल अपने छात्रों को दे रहा शिक्षण शुल्‍क में छूट



 03/Oct/20

कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते बंद पड़े स्कूल को पंद्रह अक्टूबर के बाद खोलने की केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद अब इन्हें खोलने की तैयारी तेज हो गई है। फिलहाल इन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।

इसको मद्देनजर सभी स्‍कूल छात्रों व अभिभावकों को कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से उबारने के लिए कोई न कोई कदम उठा रहे है। बीएनएस स्‍कूल ने सभी छात्रों को शिक्षण शुल्‍क में प्रतिमाह छूट देने की घोषणा की है।

कक्षा नर्सरी से कक्षा-8 तक शिक्षण शुल्क का 35 प्रतिशत प्रतिमाह माफ रहेगा इसी तरह कक्षा-9 से कक्षा-12 तक  शिक्षण शुल्क का 25 प्रतिशत प्रतिमाह माफ रहेगा।
नोट -
1. प्रस्तुत परिवर्तित शुल्क 02-10-2020 से प्रभावी होगा। पूर्व में लिये गये प्रवेश पर प्रभावी नहीं होगा।
2. यह सुविधा प्रतिमाह शिक्षण शुल्क जमा करने वाले छात्र/छात्राओं पर ही लागू होगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2660


सबरंग