MENU

भैयाजी बनारसी के नाम का शिलापट्ट अनावृत्त होने के पहले ही असामाजिक तत्वों की भेंट चढ़ा



 08/May/18

हिन्दी हास्य व्यंग्य एवं पत्रकारिता के शलाका पुरुष स्व. मोहन लाल गुप्त ‘भैयाजी बनारसी’ की स्मृति अक्षुण रखने के मकसद से क्षेत्रीय पार्षद शंकर साहू के पारित प्रस्ताव पर नगर निगम वाराणसी ने भैयाजी की 105वीं जयन्ती के मौके पर चेतगंज स्थित संदीप होटल से उनके निवास तक के मार्ग का नामकरण भैयाजी बनारसी मार्ग किया था। नगर निगम द्वारा निर्मित शिलापट्ट का का अनावरण शहर उत्तरी के विधायक रवीन्द्र जायसवाल एवं महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से 11 मई शुक्रवार सुबह 10 बजे होना था। दिनांक 07.05.2018 की रात्रि में उपद्रवी तत्वों ने शिलापट्ट के पैडस्टल को ध्वस्त कर दिया। शासन एवं पुलिस प्रशासन को इन अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की अपेक्षा काशी की जनता एवं साहित्यिक समाज करता है।

उपरोक्त आवश्यक बैठक भैयाजी बनारसी स्मृति न्यास के चेतगंज स्थित कार्यालय में की गयी। जिसमें पं. हरीराम द्विवेदी, अपूर्व नारायण तिवारी, राजेश गुप्त, पायल लक्ष्मी, होरी लाल, राजेश आजाद, गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3275


सबरंग