MENU

सात महीने बाद यूपी में आज फिर से खुले स्कूल



 19/Oct/20

करीब सात महीने बाद यूपी में सोमवार से स्कूल फिर से खुल गए हैं। फिलहाल स्कूलों में 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस लगाई जाएंगी। स्कूलों में कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल तय किए गए हैं। स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा। क्लास अटेंड करने के लिए छात्रों को पैरंट्स की लिखित इजाजत साथ लानी होगी। इसके मुताबिक बंदोबस्त करना स्कूलों के लिए बड़ी चुनौती है। खासकर सरकारी स्कूलों में नए इंतजाम करना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में मुश्किल आ सकती है। यहां बजट और स्टाफ की भी कमी है। हालांकि जिम्मेदार इन सभी मुश्किलों का समाधान तलाशने में जुटे हैं। बता दें कि कोविड-19 के चलते स्कूल 13 मार्च से बंद चल रहे थे।

शासन स्तर से नामित पर्वेक्षक द्वारा चंदौली में सबसे पहलें सेमरा, पडाव स्थित सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर व शाह एजुकेशनल सेंटर की जांच विद्यालय खुलने के पहले दिन शासन स्तर से नामित अधिकारी द्वारा डीआईओएस चन्दौली के साथ विद्यालयों का निरिक्षण किया जा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने बताया कि हमारे विद्यालय में आज लगभग 30 प्रतिशत बच्चे आये। सभी बच्चों को गेट पर प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजर व मास्क लगाकर क्लास में बैठाया जा रहा है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9216


सबरंग