MENU

सीबीएसई 12वीं दी आर्यन इंटरनेशल वाणिज्य वर्ग में रितेश राय ने 98.4% अंक प्राप्त पुन: कीर्तिमान स्थापित किया

संजय कुमार मिश्र

 27/May/18

वाणिज्य वर्ग के 40% छात्रों ने 95% एवं विज्ञान वर्ग के कुल 24% छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किये

सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें वाणिज्य वर्ग एवं विज्ञान वर्ग के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराते हुए सीबीएसई 12वीं दी आर्यन इंटरनेशल वाणिज्य वर्ग में रितेश राय ने 98.4% अंक प्राप्त पुन: कीर्तिमान स्थापित किया। इस वर्ष के घोषित परिणामों का विश्लेषण करने पर यह प्रशंसनीय है कि वाणिज्य वर्ग के 65% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं विज्ञान वर्ग के कुल 35% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराया है। विभिन्न विषयों में 100 पूर्णांक प्राप्त करने वालों में शारिक शमीम (भौतिक विज्ञान), ईशा मिश्रा (व्यवसायिक अध्य्यन), चेतना कपूर (अर्थशास्त्र) आदि की एक लंबी फेहरिस्त है। भौतिक विज्ञान में शरिक शमीम ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। वाणिज्य वर्ग की ईशा मिश्रा ने व्यवसायिक अध्य्यन तथा चेतना कपूर ने अर्थशास्त्र में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यालय के चेयरमैन विनीत चोपड़ा ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त अध्यापकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। निदेशिका श्रीमती सुबीना चोपड़ा तथा प्राचार्य गणेश सहाय ने समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के सम्पर्क केन्द्र में सुबह से ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अत्यन्त ही हर्ष एवं उल्लास का संदेश दे रही थी।

उक्त अवसर पर प्रमुख अध्यापकों में अनिल रिचार्या, केसी मिश्रा, एचपी शुक्ला, विनीत पाण्डेय, सुनील मिश्रा, अर्जुन सिंह, संतोष सिंह, अशोक पाण्डेय, शैलेन्द्र देव पाण्डेय, रतनदीप भट्टाचार्य, तथागत मिश्रा, इन्दनील मुखर्जी, जितेन्द्र गुप्ता, केएन पाठक, मनीष चन्द्र पाण्डेय, शास्वत राय, डॉ. गुंजन सिंह, अंकिता वर्मा एवं सुमिता थापा उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4213


सबरंग