MENU

राव आईएएस ने उत्तम व्यवस्था के साथ खोल दिया कोचिंग सेंटर



 31/Oct/20

यूपी सरकार से शिक्षक संस्थाओ को परमिशन मिल गई पर कोरोना संक्रमण के सुरक्षा के लिए अभी भी लोग अपने बच्चो को स्कूल कोचिंग सेंटर भेज नहीं रहे। वहीं पूर्वांचल का मात्र एक संस्थान राव आईएएस अपने सेंटर के छात्रों के लिए अनेकों सुविधा व कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा लाया है। राव आईएएस के निदेशक अजीत प्रकाश श्रीवास्तव ने क्लाउन टाइम्स को बताया कि हमलोंग अपने छात्रों व लाकडाउन के समय आनलाइन शिक्षा देतें रहें उसके बाद सरकार से इजाजत मिलने के बाद सेंटर पर प्रवेश द्वार पर टनल उसमें जाते ही पूरी बाडी सेनेटाइजर हो जायेगी। उसके बाद मूहँ पर मास्क, चार कुर्सियों के बीच एक डिब्बा हेंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमलोंग बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र अनेकों कार्य किये हैं, जिससे उनका भविष्य उज्जवल बना रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8514


सबरंग