MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों ने कक्षा 10वीं में फिर एक बार सफलता का परचम लहराया : डॉ. बाबा मधोक



 29/May/18

डैलिम्स सनबीम स्कूल वाराणसी  के बच्चों ने कक्षा 10वीं में एक बार फिर लहराया सफलता का परचम दिनांक 29 मई मंगलवार को केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा परिषद सीबीएसई ने इलाहाबाद परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में दसवीं का परीक्षा-परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें सीबीएसई द्वारा संचालित 9 वर्षों के अन्तराल पर कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें डैलिम्स सनबीम स्कूलका परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबामधोक ने बताया कि सत्र 2017-18 की 10वीं परीक्षा में 387 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें सभी छात्र परीक्षा में न केवल सफल हुए हैं बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किए हैं। विद्यालय के पीयूष कुमार सिंह ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, वंशिका चैधरी ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, वैभव मिश्रा ने 95 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल किया है। इस हर्षातिरेक के अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष डॉ. मधोक कहा कि बच्चों का परिश्रम ही रंग लाया है। अतः मेरी शुभकामनाएँ सदैव उनके साथ है। इस शानदार उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए निदेषिका श्रीमती पूजा मधोक ने उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगली कक्षाओं के लिए विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लेकर लक्ष्य निर्धारित करें और अध्ययन करें। कंपटीशन के युग में जो सर्वोत्तम होगा वही शीर्ष पर पहुँचेगा। संस्था की उप-निदेषिका श्रीमती आषु कालरा ने छात्रों द्वारा इस अभूतपूर्व सफलता पर अपने आशीर्वचन द्वारा छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी बधाई दीं, जिनके अपेक्षित सहयोग से ही छात्रों ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय विद्यालय का समुचित शैक्षणिक वातावरण, समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षकगण भी हैं। इस अवसर पर डैलिम्स सनबीम स्कूलकी सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य , उप-प्रधानाचार्य, को-ऑर्डिनेटर्स, हेड-मिस्ट्रेस एवं अध्यापकगण ने छात्र-छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3839


सबरंग