MENU

शतप्रतिशत परीक्षाफल के साथ हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल ने मनाया जश्न!



 29/May/18

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के दसवीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए जिसमें स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल गड़वाघाट जो 13वीं बार भी परीक्षा में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करायी और शानदार सफलता अर्जित की। विद्यालय के प्रबन्धक/सचिव श्री प्रकाशध्यानानन्द के अनुसार इस वर्ष 204 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल थे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा जो कि सराहनीय रहा।

90 प्रतिशत से ऊपर प्राप्त करने वाले कुछ प्रमुख विध्यार्थियों में मधुप्रिया झा 97.4 प्रतिशत, अनुराग पटेल 95.0 प्रतिशत, वैष्णवी पाण्डेय 94.4 प्रतिशत, रजिया सुल्तान 93.2 प्रतिशत, अंशुमान सिंह 93.2 प्रतिशत रहा।

विषयवार अधिकतम अंक प्राप्त निम्न प्रकार रहे-

क्रमांक विषय अंक       क्रमांक  विषय   ग्रेड

1.गणित 97     4.     सामाजिक विज्ञान 99

2.विज्ञान 96    5.     हिन्दी   99

3.अंग्रेजी 96     6.     कम्प्यूटर       100

प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं (मधुप्रिया झा, अनुराग पटेल, वैष्णवी पाण्डेय, रजिया सुल्तान, अंशुमान सिंह, रश्मि राज) को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य श्री चन्द्र शेखर सिंह, अतिन्द्र सिंह, सुबास सिंह, डी. लाल, सुनिल मिश्रा, अरून कुमार, योगेन्द्र नारायण सिंह, मनीष भाटिया, मनोहर लाल, दिनेश प्रसाद तथा सभी शिक्षकगणों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9395


सबरंग