MENU

सेंट् अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर शौर्य दिवस पर चर्चा



 24/Nov/20

सेंट् अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली में शौर्य दिवस पर चर्चा करते हुए सीआरपीएफ के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का वर्णन करते हुए तथा देश भक्ति भावनाओं को उकेरते हुए नरेंद्र पाल सिंह कमांडेंट सीआरपीएफ ने डिफेंस के महत्व पर चर्चा किया। उन्होंने बच्चों को वर्तमान बॉर्डर के हालात का चर्चा करते हुए ड्रेस कोड के अंतर को समझाया और बच्चों को एक पेशे के तौर पर फौज में जाने की प्रेरणा दी ।उन्होंने अपने संबोधन में सीआरपीएफ के विशेष योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि सीमा से लेकर नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र, संसद की सुरक्षा एवं वी वीआईपी की सुरक्षा में इस फोर्स का योगदान रहता है।

तुलसी गुप्ता कक्षा 11 की छात्रा ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए इस फोर्स में भर्ती होने की प्रक्रिया तथा योगदान के बारे में पूछा तथा अदीबा ने ब्लैक कमांडो के बारे में पूछा जिसके बारे में उन्होंने विस्तृत वर्णन करते हुए विद्यालय एवं बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में के डीत्रिपाठी ,उपांशु सिन्हा, मुसाहीब अली , इम्तियाज अहमद, सुजीत गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, आसिफ अली , अमीत सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे ।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक हाजी वसीम अहमद तथा संचालन बी राम ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4465


सबरंग