MENU

श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के 101 वें स्‍थापना दिवस पर हुआ ‘नारी सम्‍मान समारोह ’



 14/Dec/20

श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद वाराणसी का 101 वॉं स्‍थापना दिवस ‘नारी सम्‍मान समारोह ’ के रुप में आर्य महिला इण्‍टर कालेज के श्रीमती जीवकोर बाई सभागार में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍जवलन एवं वाग देवी, पूज्‍य श्री महर्षि ज्ञानानन्‍द, पूज्‍या विद्या देवी एवं श्रीमती सुन्‍दरी बाई पाई जी के चित्रों पर माल्‍यार्पण के साथ किया गया।

विद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण, स्‍वागत गीत एवं नारी स्‍वावलम्‍बन गीत प्रस्‍तुत किया गया तत्‍पश्‍चात गुलाबधर मिश्र (अध्‍यक्ष, आर्य महिला इण्‍टर कालेज), सुनील कुमार पाठक (सदस्‍य, कार्यकारिणी) द्वारा एवं मुख्‍यअतिथि शिव कुमार ओझा (जिला विद्यालय निरीक्षक,वाराणसी ), सत्‍यनारायण पाण्‍डेय (अध्‍यक्ष आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद/ प्रबंधक,आर्य महिला इण्‍टर कालेज) ने माल्‍यार्पण कर, अंगवस्‍त्रम् एवं स्‍मारिका प्रदान कर सम्‍मान किया तथा डॉ.प्रतिभा यादव (प्रधानाचार्य,आर्य महिला इण्‍टर कालेज) ने बुके देकर सम्‍मान किया।

परिषोत दीक्षित (सहायक प्रबंधक,आर्य महिला इण्‍टर कालेज), डॉ.विनोद कुमार पाण्‍डेय (ज्‍वाइंट जनरल सेक्रेटरी, आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद्), गोपाल नारायण पाण्‍डेय (प्रबंधक, आर्य महिला बाल विभाग), सत्येंद्र मिश्र (उपाध्‍यक्ष,नागरमल मुरारका मॉडल स्‍कूल), शिव प्रसाद श्रीवास्‍तव (अध्‍यक्ष, आर्य महिला बाल विभाग), दिनेशमणि तिवारी (उपाध्‍यक्ष, आर्य महिला बाल विभाग) ने मुख्‍य अतिथि का माल्‍यापर्ण किया गया। मुख्‍य अतिथि द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ठ योगदान हेतु सुश्री अल्‍पना राय चौधरी को,धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक जागरण हेतु श्रीमती रंजना गुप्‍ता को तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान हेतु डॉ.प्रतिभा यादव प्रधानाचार्य को (राज्‍य अध्‍यापक पुरस्‍कार 2020) हेतु बुके एवं अंगवस्‍त्रम देकर सम्‍मानित किया गया।

विद्वालय की छात्रा कु.जूही गुप्‍ता (विज्ञान वर्ग) को इण्‍टरमीडिएट परीक्षा 2020 में जिले में 06 वॉं स्‍थान प्राप्‍त करने तथा कु.कुष्‍माण्‍ड तिवारी को हाईस्‍कूल परीक्षा 2020 में विद्वालय में सर्वोच्‍च अंक प्राप्‍त करने पर प्रोत्‍साहन राशि प्रदानकर सम्‍मानित किया गया।

इस अवसर पर सत्‍यनारायण पाण्‍डेय ने कहा कि भारतीय नव जागरण के क्षितिज पर जितनी महिलाएं आयी उनमें मूल रचनात्‍मक, सृजनात्‍मक, संकल्‍प प्रवृत्ति की प्रथम कोटि में विद्वा देवी का प्रथम स्‍थान है। अंतिम क्षण  तक सुंदरी बाई पाई देवी के साथ संस्‍थाओं के उन्‍नयन एवं विकास में सहयोग किया, हम उन्‍हें भी नमन करते है। विद्वा देवी एक समर्पित सेविका मात्र नहीं थी।

मुख्‍य अतिथि शिव कुमार ओझा जिला विद्वालय निरीक्षक , वाराणसी ने नारी उत्‍थान के उन्‍नयन एवं विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती छाया खरे एव अभ्‍यागद अतिथियों का धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ.प्रतिभा यादव ने किया।

कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से शंभूनाथ चतुर्वेदी, वीरेन्‍द्र नाथ तिवारी, विद्वालय के अन्‍य पदाधिकारी एवं विद्वालय की शिक्षिकांए श्रीमती सरोज मिश्रा, श्रीमती सुमिता राय, श्रीमती किरन सिंह, श्रीमती छाया सिंह, श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती सुधारानी पाठक, श्रीमती वंदना श्रीवास्‍तव,श्रीमती उर्मिला पाण्‍डेय आदि शिक्षिकाएं तथा विद्वालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6067


सबरंग