MENU

सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव में अशोक उपाध्याय अध्यक्ष और कन्हैया लाल पटेल महामंत्री हुए निर्वाचित



 20/Dec/20

वाराणसी कचहरी में वकीलों ने ढोल-नगाड़ों की थाप व हर-हर महादेव का उद्घोष के साथ जीत का गूँजा किया जयकार

दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव 2021 का परिणाम गहमागहमी के बीच शनिवार देर शाम को घोषित किए गए। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन दीनानाथ सिंह के अनुसार अशोक कुमार उपाध्याय अध्यक्ष, वरिष्‍ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव और कन्हैया लाल पटेल महामंत्री निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थक अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर हर-हर महादेव का उद्घोष अपनी खुशी का जयकारा लगाया। इसी के साथ पखवारे भर से कचहरी परिसर का चुनावी माहौल सामान्य हो गया।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2021 की मतगणना शनिवार को देर शाम परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार उपाध्याय ने 1553 मत पाकर अपनी जीत दर्ज कराई और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोहन यादव को 1495 मत के साथ हार का सामना करना पड़ा।
महामंत्री पद पर कन्हैया पटेल ने 1475 मत पाकर अपनी जीत दर्ज कराई, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अश्वनी राय को 900 मत के साथ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुरेश चंद्र यादव को 1286 और उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक अनुभव के दो पद पर प्रेमचंद मिश्रा 'बच्चन' 1061 मत व सुजीत कुमार पाण्डेय 921 मत पाकर निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम अनुभव के दो पद पर विशाल मौर्या 1556 मत और राजा आनन्द ज्योति सिंह 1250 मत पाकर निर्वाचित हुईं।

कोषाध्यक्ष पद पर दुर्गा प्रसाद पटेल 1301 मत, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर विनय कुमार सिंह 'पिंटू' 1231 मत, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर रामसेन गुप्ता 2047 मत, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर नीलेश कुमार मिश्रा 1362 मत और आय-व्यय निरीक्षक पद पर सुधार कुमार सिंह 1168 मत पाकर निर्वाचित हुए। 15 वर्ष से कम अनुभव के कार्यकारिणी के छह पद पर अवनीश सिंह 2549, विनय कुमार सिंह 2313, अश्वनी कुमार राय 2275, सुरेश कुमार मौर्य 2223, राजेश कुमार राय 2018 और आयुष चंद्र 1888 मत पाकर निर्वाचित हुए।

प्रबंध समिति (15 वर्ष से अधिक वकालत) के छह पदों पर सिर्फ पांच प्रत्याशी होने के कारण अमित कुमार सिंह, पंकज प्रकाश पाण्डेय, रामकृष्ण पाण्डेय, राम जियावन सिंह यादव व सतीश कुमार चतुर्वेदी निर्वाचित किए गए।

इस मौके पर मौजूद सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाड़ी व वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय ऊर्फ 'चुन्ना राय' ने सेंट्रल बार के अध्यक्ष- महामंत्री समेत 18 पदो पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा नये पदाधिकारियों के जीत से अधिवक्ताओं में खासा उत्साह है। ये अधिवक्ताओं की जीत हुई है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3387


सबरंग