MENU

स्वास्थ्य का बजट बेहतरीन है और जनहित में है : डॉ. संजय राय



 03/Feb/21

स्वास्थ्य का बजट बेहतरीन है और जनहित में है, क्योंकि इस वर्ष यह बढ़कर 2.23 लाख करोड़ हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में 137 प्रतिशत ज्यादा है। ये बातें इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय राय ने एक अनौपचारिक बातचीत में कही। आगे कहा कि कोविड वैक्सीन के लिए रुपया 35000 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो स्वागत योग्य है।

अभी तक भारतवर्ष में निर्मित स्वदेशी कुल 2 वैक्सीन आ चुकी है और जल्द ही 2 और वैक्सीन आनी है यह भी शुभ समाचार है।

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के तहत अगले 6 साल में कुल रु. 64180 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में 17000 व शहरी क्षेत्र में 11000 हेल्थ एवं वैलनेस सेण्टर खोले जाएंगे जिसका लाभ वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल की जनता को मिलेगा। इसके साथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सन्चालित हॉस्पिटल के लिए छूट का लाभ 1 करोड़ से बढ़ा कर 5 करोड़ करने का फायदा भी वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल को मिलेगा क्योंकि यहाँ बड़ी संख्या में चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित होते हैं।ग्रामीण क्षेत्र में नए हॉस्पिटल खोलने व मेडिकल उपकरण के खरीद में निजी चिकित्सकों को टैक्स में छूट मिलती तो बेहतर होता, क्योंकि इससे स्वास्थ्य सेवा सस्ता होता और इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलता। कुल मिला कर स्वास्थ्य का बजट शानदार है और जनहित व देशहित में है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8954


सबरंग