MENU

जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में वार्षिक सत्र-20-21, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम “ उत्कर्ष” हुआ सम्पन्न



 27/Feb/21

सेठ एमआरजैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का पिछले वर्ष सत्र-2020-21वार्षिक पुरस्कार वितरित किया गया। इस आयोजन में कक्षावार सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
अभिभावक व बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि ज्ञान, कौशल व आत्मविश्वास व्यक्ति की सफलता में बड़ा योगदान देते है।नये भारत के निर्माण में व परिवार समाज की उन्नति के लिए बच्चों को इन तीनों गुणों के साथ तैयार करना चाहिए।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं साथ ही आप और मेहनत करिये और अपने लक्ष्य को प्राप्त कीजिए।

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर कैम्पस में पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में छात्र-छात्राओं में सूर्यदेव प्रताप सिंह, स्तुति सिंह,लक्ष्य सिंह, आरव गौर,आयुष,आराध्य कुमार चौबे, आदित्य सिंह राठौर, हार्दिक पाण्डेय, भुवी सिंह बिसेन, आर्ना सिंह, आव्या पाण्डेय, आरुष सिंह, सिवांश सिंह, मंत्रेश सिंह, अनुज कुमार वर्मा, मयंक,जान्हवी, तरुन त्रिपाठी, भूमिका, समृद्धि सिंह,श्रेयांश तिवारी, प्रियांशी, भव्या, अमन अगस्त्या, पुन्या, अंशुलकुमार, श्रृष्टि,स्नेहा, शंकर, प्रज्ञा, हर्षिता, जान्हवी, प्रियांशु, हर्ष, जयश्री, वेदांश, देव, नेहा, जुही, श्रीवत्स कश्यप आदि प्रमुख रहे।

शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सान्वी गौर,विद्यांश सिंह,लक्ष्य सिंह,रुद्र गुप्ता,वर्तिका,मौसम पटेल,रुमिशा,आरवी,अनुष्का,प्रज्ञा,आदित्य,अंश,धवल,अरिषा,आयुष्मान,रुद्र,आदर्श,हर्ष,अंजलि, हार्दिक,आराध्या,कीर्तन,सुधि,वेदांश,रुचि,भुवाल सिंह,प्रन्भव्या श्रीवास्तव को विशेष रुप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा किया गया,जिसमें प्रशांत सिंह,शालिनी जौहरी बबलू कुमार व ताहिर अली ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के प्रबंध निदेशकमनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, अनिल के.जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6392


सबरंग