MENU

नहीं रहे हेरिटेज ग्रुप के चेयरमैन लालजी राय



 05/Mar/21

चिकित्‍सा जगत में एक दुख की लहर दौड़ गई जब सुबह सभी को पता चला कि हेरिटेज ग्रुप के चेयरमैन लालजी राय का निधन हो गया है। स्‍व. लालजी मूलरूप से ग्राम सवास जिला गाजीपुर निवासी थे। लालजी राय का जन्म 18 जुलाई 1939 को हुआ था। लम्बे समय तक प्रशासनिक सेवा में रहते हुये, बनारस से विशेष लगाव होने के कारण सेवानिवृत्ति के पश्चात लालजी राय अपने भगवानपुर स्थित आवास पर रह रहे थे। उन्होंने हमेशा सीख दी कि ‘‘जो भी करो, बड़ा करो’’ इन्हीं शब्दों से प्रेरित हो कर और पूर्वांचल में चिकित्सा की आधुनिक सुविधाओं का अभाव देखते हुये, ज्येष्ठ पुत्र डॉ. सिद्धार्थ राय ने 1994 में हेरिटेज हॉस्पिटल और 2014 में पूर्वांचल के पहले मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। पिछले कुछ दिनों से लालजी राय की तबीयत अस्वस्थ चल रही थी। आज प्रात: 6 बजे लंका स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम साँस ली। हरिश्चन्द्र घाट पर ज्येष्ठ पुत्र डॉ. सिद्धार्थ राय ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर मझले पुत्र अंशुमान राय, छोटे पुत्र पंकज राय, पौत्र आदिल राय, आकाश राय, अभिनव राय, भाई श्याम जी राय, सर्वजीत राय, डी.जी. विजय सिंह मीणा, दीपक मधोक के साथ बड़ी संख्या में चिकित्सक, जन प्रतिनिधि व अखबार जगत के लोग उपस्थित थे। ईश्‍वर उनके आत्‍मा को शांति दें, और हम सब इस दुख के घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3917


सबरंग