MENU

जहां पहले कुछ नहीं था, अब थोड़ा अच्छाि लग रहा है : राजन बहल



 17/Mar/21

पिछले वर्ष कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लगे लॉकडाउन ने अर्थव्‍यवस्‍था को गर्त में पहुंचा दिया, व्‍यापार के किसी भी क्षेत्र की बात करें तो सभी का एक ही मत रहा है कि लॉकडाउन से व्‍यापार धीमा हो चुका है। इसी सिलसिले में जब क्‍लाउन टाइम्‍स ने बनारसी वस्‍त्र उद्योग एसोसिएशन के महामंत्री राजन बहल से बातचीत की तो उन्‍होंने बताया कि पिछले वर्ष 2020 के अक्‍टूबर नवम्‍बर तक लॉकडाउन लगा था। कभी सरकार की ओर से कभी हमारे तरफ से, हमलोगों के बाजार में बढ़ोत्‍तरी अक्‍टूबर के बाद हुई है। अब जो वैक्‍सीन आई है, यह अभी बुजुर्गों, सुरक्षा अधिकारियों को लगी है। आम जनता को जुलाई, अगस्‍त तक लगेगी तो यह साल भी बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा। लेकिन जहां पहले कुछ नहीं था, अब थोड़ा अच्‍छा लग रहा है।

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए आपके एसोसिएशन की ओर से कितनी धनराशि समर्पित की गई है इस सवाल के जवाब पर उन्‍होंने बताया कि श्री राजन ने बताया कि अभी तक हमलोगों ने कुछ लोगों से ही धनराशि प्राप्‍तकी है। 21 लाख की धनराशि हमलोगों ने राम मंदिर निर्माण में दी है। फिर भी हमारे कई साथी उत्‍सुक हैं और धनराशि देने के लिए लेकिन हमें उपर से कोई निर्देश नहीं आया है। हमलोगों को मौका मिला तो लगभग 25 लाख और देने की स्थिति में है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9835


सबरंग