MENU

मुख्यमंत्री ने गेहूं क्रय केंद्र के संबंध में फीडबैक लिया



 05/May/21

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार सायं ज़ूम बेबीनार के माध्यम से गेहूं क्रय केन्द्र के माध्यम से किसान भाइयों से वार्ता कर गेहूं क्रय केंद्र एवं क्रय केंद्रों पर हो रही गेहूं खरीद के संबंध में विस्तार से फ़ीड बैक लिया। वाराणसी जिले के गेहूँ क्रय केन्द्र मिर्जामुराद पर प्रतापपुर गॉव के किसान राजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान बताया कि क्रय केंद्र सुचारू रूप से चल रहा है और क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद सुव्यवस्थित ढंग से हो रही है। उन्होंने बताया कि 25.50 कुन्तल गेंहू बेचा गया है जिसका भुगतान का मैसेज किसान के खाते में आ गया है। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है।मुख्यमंत्री नें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किये जाने की भी अपील की। इस मौके पर केन्द्र प्रभारी विभुति श्रीवास्तव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी धर्म वीर सिंह, Adco लालजी व डिप्टी Rmo अरुण त्रिपाठी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7656


सबरंग