MENU

निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये कार्मिकों में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मृत कार्मिकों की सूचना उपलब्ध कराये कार्यालयाध्यक्ष



 05/May/21

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 के अन्तर्गत जनपद वाराणसी में 18 अप्रैल को मतदान पार्टियों का निर्धारित मतदेय स्थल हेतु प्रस्थान तथा 19 अप्रैल को मतदान का कार्य जनपद के विभिन्न विभागों के कार्मिकों द्वारा सम्पन्न कराया गया है। वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रभावी है, जिसके कारण अनेकों कार्मिक कोविड-19 रोग से ग्रसित हो गये। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 की महामारी की दशा में मृत्यु होने वाले कार्मिकों के परिवारों को अनुग्रह राशि हेतु प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग, कार्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ को उपलब्ध कराया जाना है।

मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये कार्मिकों से सम्बन्धित

कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि ड्यूटी के दौरान अपने विभाग के कोविड-19 से मृत कार्मिकों की सूचना सम्पूर्ण विवरण सहित (कोविड-19 की एन्टीजन/आर0टी0 पी0सी0आर0 रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र आदि) 07 मई तक निर्धारित प्रारूप पर उनके कार्यालय में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराये। जिससे कि उपलब्ध कराई गई सूचना संकलित कर राज्य निर्वाचन आयोग, कार्यालय उत्तर प्रदेश को भेजा जा सके।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4697


सबरंग