MENU

वाराणसी के यशा में भारत के 50 से अधिक डिजाइनरों के कलेक्शरन उपलब्ध



 06/Sep/18

वस्त्र वैसे तो मनुष्य की रोजमर्रा की जरूरतों में से एक है लेकिन आधुनिक युग में रेडिमेड गारमेंट का भारत में उद्योग 2 हजार करोड़ का है। वहीं युवा वर्ग से लेकर बड़ी उम्र के लोगों के लिये कहीं न कहीं स्टेटस सिम्बल है। स्त्री, पुरूष या बच्चों की ड्रेस कुछ सौ रूपये में उपलब्ध है। वहीं नयी डिजाइनरों की पोषाकों लाखों की हैं। वस्त्र उद्योग में अपार संभावनायें है क्योंकि हर खासोआम छोटी सी पार्टी से लेकर शादी समारोह में खुद को नामचीन डिजाइनरों की पोषाकें या रेडिमेड वस्त्रों से सजने की जुगत में रहता है। वाराणसी में भी पिछले कई वर्षों से कई नामी ब्रैंड के वस्त्रों के शोरूम खुले हैं इसी क्रम में ‘यशा’ ने वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में डिजाइन वस्त्रों के शोरूम का शुभारंभ किया।

क्लाउन टाइम्स ने यशा शोरूम के अधिष्ठता अशोक शाह से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि यशा विनायक मॉल मलदहिया क्रॉसिंग पर स्थित है, यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र मल्टी डिजाइनर शोरूम है। जहां वुमेन वियर, वुमेन ब्राइडल वियर, मेन वियर, मेन ब्राइडल वियर, किड्स वियर, फेस्टिव वियर, एक्सेसरीज व होम डेकॉर की 50 से अधिक डिजाइनरों की कलेक्शन एक हजार से 20 हजार तक की रेन्ज में उपलब्ध है। डिजाइनर्स के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां रोहित गांधी और राहुल खन्ना, एम-पीएम, नम्रता जोशीपुरा, सामंत चौहान, मृणालिनी राव, निखिल थम्पी, अमिभीज खन्ना, जॉय मित्रा, पिच्छिका, निकशा, पेâयॉन किड्स अनुश्री रेड्डी, देवनागरी जैसे डिजाइनर्स की कलेक्शन मौजूद है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4905


सबरंग