MENU

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो को बचाने की तैयारी में प्रशासन और अस्पताल मुस्तैद : डॉ. मधुकर पाण्डेय



 22/May/21

जैसा कि कयास लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे। इस बारे में क्लाउन टाइम्स के रिपोर्टर दिनेश मिश्र ने वाराणसी के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुकर पांडेय से की सीधी बात। डॉक्टर मधुकर पांडेय ने बतायाकि उनके हॉस्पिटल में इस समय साधारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस समय करोना के मरीज या बुखार,सर्दी,जुकाम व खांसी के मरीज कम हो गए हैं जो कि बहुत अच्छा है, कि कोरोना की लहर अब थम गई है। डॉक्टर मधुकर पांडेय ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की बात कही जा रही है इस पर उनके हॉस्पिटल ने भी तैयारी की है जिससे आने वाले समय में बच्चों का इलाज सुगमता से हो सके।उन्होंने कहा है कि बेहतर यह है घर के सारे सारे वयस्क और बुजुर्ग अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाएँ । यदि बड़े बुजुर्ग टीका लगवा लेंगे तो बच्चों को इस बीमारी से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। डॉ मधुकर पांडेय के अनुसार सरकार एवं प्रशासन ने इसके लिए तीसरी लहर से निपरने के लिए कमर कस रखी है। पिछले 10 दिन से व्यापक तैयारी चल रही है। प्रशासन BHU अस्पताल एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से यह तैयारी चल रही है। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है मेडिकल उपकरणों की मांग को प्रशासन के समक्ष रख दिया गया है । वाराणसी जिले के कमिश्नर एवं जिलाधिकारी इसमें विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस संबंध में लगातार बैठकों का दौर जारी है, हम लोग आने वाली परिस्थिति के अनुसार अपनी तैयारी कर रहे हैं ताकि तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की स्थिति में इस बीमारी से डटकर मुकाबला किया जा सके। डॉ मधुकर पांडेय ने उनके प्रज्ञा हॉस्पिटल की तैयारी के बारे में कहा कि उन्होंने 20 बेड की सूची प्रशासन को दे दी है जिसमें से 10 बेड और पीआईसीयू और 10 बेड एनआईसीयू के कोविड हॉस्पिटल के रूप में काम करेंगे इस तरह वे 20 बच्चों को भर्ती करके उनके इलाज करने की स्थिति में होंगे डॉ मधुकर पांडेय के अनुसार प्रशासन की तरफ से अस्पतालों को काफी सुझाव मिल रहे हैं, जिनपर निजी अस्पताल अमल कर रहे है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8096


सबरंग