MENU

कोरोना काल में डॉ. राशिद परवेज़ ने सैकड़ों मरीजों को ठीक कर निभाई जिम्मेदारी



 24/May/21

कोरोना आपदा एवं उसके प्रबंधन की स्थिति में सदैव तैयार है हमारी टीम : डॉ. राशिद परवेज़

पिछले एक साल से कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर बरपा रखा है। मौजूदा समय में भारत में हालत तो बेहद ही खराब है। हर दिन लाखों की संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और इसके कारण हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। चूंकि अब कहा जा रहा है यह वायरस हवा के माध्यम से भी तेजी से फैल रहा है, इसीलिए लोगों को घरों में ही रहने और घर में भी मास्क पहनकर रहने की सलाह दी जा रही है। अब ये तो आप जान ही गए हैं कि अगर सावधानी न बरतें तो यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल जाता है। ये बातें मकबूल आलम रोड स्थित खुजुरी में चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. राशिद परवेज़ ने क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में कहीं । उन्होंने कहा कि इस भयावह स्थिति में हमने प्रत्येक मरीजों को देखा और उनका सही इलाज करके घर भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा अबतक लगभग सैकड़ों से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज़ हो चुका है।

डॉ.राशिद परवेज़ ने कहा कि मरीज बढ़ने व बेड न होने पर गैर जनपदो से आये मरीजों का मानवीय व्यवहार करतें हुए दूसरे हॉस्पिटल में बेड दिलवाने का कार्य किया गया। इसके अलावा जिनको समस्या कम थी उनको होम आइसोलेशन की सलाह दी गई और नर्सिंग-स्टाफ़ को भेजकर दवा इलाज़ कराया गया। वह अपने घरों में रहकर आज ठीक हो गये। साथ ही ग्रामीण अंचल से आये हुए दर्जनों मरीज़ दरबदर भटक रहे उनका न्यूनतम स्तर पर व नि:शुल्क इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी कोरोना आपदा एवं उसके प्रबंधन की स्थिति में हम और हमारी टीम सदैव तैयार है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6585


सबरंग