MENU

टिका करण होने के बाद घरराये नहीं : डॉ. लिल्ली



 27/May/21

कोरोना के बढ़ते कहर से सीधी जंग के लिए प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में टिका करण अभियान जोरो पर है। बताते चले कि वाराणसी के कबीरचौरा स्थित राजकीय जिला महिला चिकित्सालय में टीका करण अभियान जोरो पर जहाँ आप देख सकते है युवाओं को जागरूक करने के लिए बाकायदा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है । सर सुंदरलाल महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सिका अधिक्षिका डॉ. लिल्ली ने हमे बताया कि अब तक 128 लोगों का टीका करण हो चुका है। टिका करण कराने के बाद फीवर के अलावा और कप्लिकेशन हो सकता है जैसे सर दर्द,टिके की जगह पर दर्द होना तो इससे घबराने की जरूरत नही है यदि फीवर ज्यादा हो तो पेरासिटामोल डॉक्टर की सलाह पर लिया जा सकता है l आगे उन्होंने बताया कि जो भी लाभर्ती टिका कराना चाहते है रजिस्ट्रेशन के समय कभी कभी उन्हें नॉट सिड्यूल का मैसेज चला जाता है ऐसा तब होता जब स्लॉट भर जाते हैं ऐसी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नही है रजिस्ट्रेशन थोड़ी देर बाद करे या अगले दिन करे तो उन्हें जगह मिल जाएगी। इस समय दो तरह की वैक्सीन है पहली कोविड सील्ड दूसरी को वैक्सीन पर युवाओं को को वैक्सीन ही लग रहा है लग रहा एक डोज के बाद दूसरे डोज के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नही है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9848


सबरंग