MENU

कार्पेट एक्सपो 2018 इस बार लगेगा 21 अक्टूबर से हस्तकला संकुल में : महावीर प्रताप शर्मा



 24/Sep/18

वाराणसी में विगत कई वर्षों से लगने वाला कार्पेट एक्‍सपो 2018 इस वर्ष बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में लगेगा। ये जानकारी कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा ने दी है। 21 से 24 अक्टूबर तक चलने वाले 36वें एक्सपो में 100 से ज्यादा देशों के 400 से ज्यादा खरीदार पहुँचेंगे। अब तक एक्सपो का आयोजन वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय में होता रहा है। प्रति वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी कार्पेट एक्‍सपो का आयोजन संस्कृत विश्वविद्यालय में ही कराने की बात सामने आ रही थी, किन्‍तु 19 सितम्बर को नई दिल्ली में कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद की बैठक में वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में 4 दिवसीय कालीन मेले के आयोजन पर मुहर लग गई। संकुल के नजदीक ही स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी पंडाल लगेंगे। अब तक एक्सपो के लिए 100 से ज्यादा पंडालों की बुकिंग हो चुकी है। परिषद के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा ने बताया कि संकुल व खेल स्टेडियम एक्सपो के लिए मुफीद स्थान है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6920


सबरंग