MENU

जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की एकतरफा जीत



 15/Jun/21

समाजवादी पार्टी जिला व महानगर संगठन के रणनीति से भाजपा उपचुनावों मे फिर मात खा गई। भाजपा के तमाम मंत्री से लेकर विधायकों की फौज सपा के दो युवा नौजवान अध्यक्ष के रणनीति के आगें पस्त हो गई। जब से जिलाध्यक्ष सुजित यादव एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को संग़ठन का बागडोर सौपा है तब से लगातार हर चुनाव जीतते चले आ रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है कि दोनो अध्यक्ष का आगचं बहुत ही प्रभावी है जो कार्यकर्ताओं को सम्मान व स्थान देते हुए उनके परिश्रम एंव अपनी रणनीति से चुनाव जीतने मे कामयाब होते जा रहे है। मतदान के दिन भी जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष लगातार बूथ पर दौरा करते नजर आए जिसका परिणाम आज जीत के रूप मे देखने को मिला। चिरईगांव ब्लाक के सेक्टर नंबर 4 में जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में चिरईगांव ब्लाक पर आज मतगणना की गई जिसमें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नीलम सोनकर ने एकतरफा जीत दर्ज कराते हुवे भाजपा की रामदुलारी देवी को 3098 मतों से पराजित किया। नीलम सोनकर को 4914 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी रामदुलारी देवी को 1816 मत प्राप्त हुवे। तीसरे स्थान पर भासपा प्रत्याशी गुंजन देवी ने 1660 प्राप्त किया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि यह जीत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व संगठन की जीत है। जिस तरह से भाजपा के मंत्रीगण व विधायक लगातार क्षेत्र में रात दिन एक किये थे उसके बाद भी अपने प्रत्याशी को जिताना तो दूर सम्मानजनक हार भी नही दिलवा पाए इससे अब साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि जनता अब भाजपा और उनके जुमलेबाज नेताओं से ऊब चुकी है।आने वाला दिन अब समाजवादी पार्टी का है। प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।

उन्होंने बताया कि 15 सदस्य पहले से सपा के पास थे इस सीट को जीतने के बाद हमारे पास अब 16 सीट हो गई 10 सदस्य हमारे सम्पर्क में है इस समय हमारे पास 26 सदस्यों का समर्थन है और आने वाले दिनों में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा।

मतगणना स्थल पर मुख्य रूप से सर्वश्री जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड़,महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,जिला महासचिव आनंद मौर्य, वरिष्ठ नेता प्रदीप मौर्या बेनाम,आनन्द मोहन गुड्डू , जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, डॉ0 उमाशंकर यादव,उमेश प्रधान,अखिलेश यादव,सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, दयाराम यादव,मूसे यादव,राजकुमार यादव,धनंजय यादव,प्यारेलाल यादव,महेश यादव, बाबूलाल यादव, राम दुलार यादव,अजित सोनकर मौजूद थे। बधाई देने वालो मे प्रमुख रूप से एम एल सी आशुतोष सिन्हा,एम एल सी लाल बिहारी यादव,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल,पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी, पूर्व मंत्री बहादुर सिंह यादव,पूर्व विधायक अबदुल समद अंसारी ,लोक सभा की पूर्व प्रत्याशी शालिनी यादव,पूर्व पार्षद वरूण सिंह,हारून अंसारी,पूर्व पार्षद कमल पटेल,इंजीनियर विवेक सिंह,रविकांत विश्वकर्मा,मिडिया प्रभारी व प्रवक्ता संदीप शर्मा आदि लोगों ने बधाई दिया है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3877


सबरंग