MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विधायक निधि से होने वाले कार्य का शिलान्यास



 12/Jul/21

कैन्ट विधानसभा के रामनगर क्षेत्र के ग्रामसभा सुल्तानपुर में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। विधायक निधि वर्ष 20-21 से होने वाला यह कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा होगा जिसकी लागत 7.1लाख होगी। इसकी अनुमानित लंबाई 86 मीटर है। विधायक ने कुछ ही दिन पूर्व ग्रामसभा सुल्तानपुर और भीटी में जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया था।शिलान्यास हेतु पूजन कैलाशपुरी सेवा आश्रम के अध्यक्ष गोविन्द बाबा, स्थानीय निवासी अच्युतानंद पाठक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज मौर्य ने किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिलान्यास केके अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि जिस प्रकार बड़ी सड़कें भी तेज गति से बन रही और ठीक हो रही है उसी प्रकार गांव की लगभग ज्यादातर गली में भी विकास कार्य कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के सभी गांव आधुनिक हो रहे हैं। अब वह पुरानी वाली मिट्टी की सड़के नहीं, शहरों जैसी इंटरलॉकिंग सड़क हर जगह देखने को मिल जाएंगी।

शिलान्यास में प्रमुख रूप से भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, सभासदगण सर्वश्री अशोक जायसवाल, रितेश पाल गौतम, मनोज यादव, अशोक अग्रहरि, राजेंद्र शंकर सिंह पटेल, अमित सिंह चिन्टू, पूर्व सभासद संतराम मौर्य, राजकुमार सिंह, प्रशांत सिंह, दीपक कन्नौजिया, रितेश राय, अमित मौर्य जी, देवेंद्र सिंह, अश्वनी मिश्रा, विवेक मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4666


सबरंग