MENU

इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले अभियुक्त युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 28/Jul/21

क्राइम ब्रान्च,सर्विलांस व थाना रोहनिया पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले अभियुक्त विकास गुप्ता को गिरफ्तार किया,उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद बराम किया गया।

इंस्टाग्राम पर raaj_75185_74177_rajatalab_vns नामक आईडी से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु00सं0 0364/2021 धारा 153ए/153बी/505(1)(बी)/ 504 /506 IPC 67ए आईटी एक्ट अभियुक्त राज खाँन उर्फ रजा पुत्र कासिम खान निवासी मोहनसराय थाना रोहनिया वाराणसी के विरुद्ध पंजीकृत होने के उपरान्त पूछताछ व साइबर एंव सर्विलांस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण से यह तथ्य प्रकाश में आया कि दो युवक विकास गुप्ता व राज खाँन उर्फ रजा जो, शादी विवाह में कैटरिंग,वेटर सप्लाई का काम करते हैं, के मध्य साथ काम करने वाली लड़कियों से आपसी सम्बन्धों को लेकर टीका टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था। विकास गुप्ता द्वारा अपने मित्र लड़की का सिम मोबाइल नम्बर लेकर उपरोक्त राज खान को सबक सिखाने के उद्देश्य से उक्त लड़की के मोबाइल नम्बर पर इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी raaj_75185_74177_rajatalab_vns बनाकर राज खाँन के नाम से उक्त पोस्ट की गया था।

पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव,सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ, वरि.उ.नि. जमीलुद्दीन खाँन व क्राइम ब्रान्च व सर्विलांस टीम के संयुक्त नेतृत्व में विकास गुप्ता उपरोक्त की अखरी तिराहे से गिरफ्तारी किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2880


सबरंग