MENU

सनबीम भगवानपुर, वरुणा, लहरतारा एवं सनसिटी में मनाया गया उपलब्धि का जश्न



 31/Jul/21

सनबीम लहरतारा के अविरल पाण्डेय 99.8% अंक के साथ सनबीम शिक्षण समूह में रहे अव्वल

कोरोना संक्रमण के दौर में परीक्षा फार्म भरने के बाद से ही छात्र परीक्षा को लेकर उहापोह में चल रहे थे। हालांकि सीबीएसई ने संक्रमण कम न होने की वजह से ही सभी छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। इसमें उनके तीन साल के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम तैयार कराया गया।

जैसा कि पूर्व अनुमान था कोविड-19 की दूसरी लहर से बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष सी.बी.एस.ई. के कक्षा 12वीं के परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम अपने अनुमानित और सम्भावित समय से काफी विलम्ब से जुलाई की 30 तारीख को घोषित किये गये। मार्च 2021 से ही जिस तरह कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों ने पूरे देश को प्रभावित किया उससे केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबी.एस.ई.) की परीक्षायें भी बाधित हुईं। अंततः शासनादेश के अनुसार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द हुई। जिसके परिणाम स्वरूप सीबी.एस.ई. बोर्ड ने इस वर्ष के बोर्ड रिजल्ट्स के नये मानक जारी किये। नये मानक के अन्तर्गत विद्यार्थी के कक्षा 10 के अर्जित पूर्णांक का 30 प्रतिशत, कक्षा 11वीं के पूर्णांक का 30 प्रतिशत और कक्षा 12वीं के प्रीबोर्ड एवं प्रैक्टिकल में प्राप्त पूर्णांक के 40 प्रतिशत के कुल योग के आधार पर उनके 12वीं के बोर्ड परिणाम जारी किये जायेंगे।

आज इसी मानक के आधार पर सीबी.एस.ई. बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किये गये हैं। इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेधावी विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठता कायम रखते हुए उत्कृष्ट अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी में सभी वर्गो और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वात्‍तम प्रदर्शन कर माता पिता के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया है।

चारों शाखाओं के प्रथम तीन विद्यालय टॉपर्स

सनबीम लहरतारा

अविरल पाण्डेय (गणित वर्ग) - 99.8 प्रतिशत, शौर्य पाण्डेय (मानविकी) - 98.48 प्रतिशत, ज्योति कुमारी (गणित वर्ग) - 98.28 प्रतिशत,जागृति जायसवाल (वाणिज्य वर्ग) - 98.28 प्रतिशत,अनन्या शंकर (मानविकी) - 98.2 प्रतिशत, अन्वेषिका शर्मा (मानविकी वर्ग) - 98.2 प्रतिशत

सनबीम भगवानपुर

आरोही देव राय (मानविकी) - 99 प्रतिशत, प्रज्ञेश मिश्रा (जीवविज्ञान) - 99 प्रतिशत, अमन चन्द्र शेखर (वाणिज्य) – 99 प्रतिशत प्रत्युष आर. (गणित) - 98.6 प्रतिशत ।

सनबीम भगवानपुर

आरोही देव राय (मानविकी - 99 प्रतिशत, प्रज्ञेश मिश्रा (जीवविज्ञान - 99 प्रतिशत, अमन चन्द्र शेखर (वाणिज्य - 99 प्रतिशत, प्रत्युष आर (गणित - 98.6 प्रतिशत।

सनबीम वरूणा

अर्पण शाह (मानविकी) - 97 प्रतिशत, हर्ष चौधरी (गणित) - 96.8 प्रतिशत,शाम्भवी राय (जीवविज्ञान) - 96.6 प्रतिशत, प्रथम मिश्रा (वाणिज्य) - 95.8 प्रतिशत।

कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते परीक्षा परिणाम के मानक में आए परिवर्तन के बावजूद सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थीगण आत्मविश्वास से भरे हुए थे। सभी को बेहतरीन परिणामों की अपेक्षा थी। परिणाम की घोषणा के पश्चात अपेक्षानुसार प्रदर्शन की सूचना ने हर तरफ हर्ष की लहर दौड़ा दी।

चारों प्रमुख वर्गों में विद्यालयवार टापर्स

सनबीम स्कूल भगवानपुर

गणित वर्ग

प्रत्युष आर. - 98.6 प्रतिशत, अरीब असगर- 98.4 प्रतिशत, स्वेता त्रिपाठी- 98.2 प्रतिशत,आयुषी मौर्या-98.2 प्रतिशत,

वाणिज्य वर्ग

अमन चन्द्रशेखर- 99 प्रतिशत, अंश खेतान- 98.8 प्रतिशत, शशांक अग्रवाल- 97.6 प्रतिशत

जीवविज्ञान

प्रज्ञेश मिश्रा-99 प्रतिशत, कुमारी नेहा- 98 प्रतिशत,कुमुद चतुर्वेदी- 97.4 प्रतिशत

सनबीम स्कूल लहरतारा

गणित वर्ग

अविरल पाण्डेय- 99.8 प्रतिशत,ज्योति कुमारी- 98.2 प्रतिशत, सार्थक सिन्हा- 97.6 प्रतिशत, प्रियांशी धानुका- 97.6 प्रतिशत

वाणिज्य वर्ग

जागृति जायसवाल-98.2 प्रतिशत,आस्था उज्जवल-97.8 प्रतिशत,देवांशी तोड़ी- 97.6 प्रतिशत देव्यांगी टंडन-97.6 प्रतिशत।

जीवविज्ञान

लावन्या विजलानी-98 प्रतिशत, सक्षम कुमार बरनवाल- 97.8 प्रतिशत, उन्नती बरनवाल-96.6 प्रतिशत।

मानविकी

शौर्य पाण्डेय-98.4 प्रतिशत, अनन्या शंकर-98.2 प्रतिशत, अन्वेषिका शर्मा-98.2 प्रतिशत, सत्यम कुमार शाहू- 97.6 प्रतिशत, कशिश रूपानी- 97.6 प्रतिशत, मुस्कान खन्ना- 97.6 प्रतिशत सुदिक्षा सिंह साठौर- 97.6 प्रतिशत।

सनबीम स्कूल वरूणा

गणित वर्ग

हर्ष चौधरी- 96.8 प्रतिशत, सार्थक वत्स- 96.8 प्रतिशत, प्रियांशु जैन- 96.6 प्रतिशत, तन्मय श्रीवास्तव- 95.8 प्रतिशत, के. निशांत- 95.8 प्रतिशत, सम्यक- 95.8 प्रतिशत।

वाणिज्य वर्ग

प्रथम मिश्रा-95.8 प्रतिशत, आराध्या कसौधन-95.6 प्रतिशत, सुयश श्रीवास्तव- 94.4 प्रतिशत।

जीवविज्ञान

शाम्भवी राय-96.6 प्रतिशत, धु्रव शर्मा- 94 प्रतिशत, दीपक सिंह- 93.6 प्रतिशत

मानविकी

अर्पण शाह-97 प्रतिशत, मेधाविनी सिंह-96.8 प्रतिशत, आयुषी यादव- 96.8 प्रतिशत, प्राची पाण्डेय- 96.8 प्रतिशत,वैष्णवी मिश्रा-96.6 प्रतिशत

सनबीम स्कूल सनसिटी

गणित वर्ग

अभिनव कुमार-97.2 प्रतिशत,पलक-96.6 प्रतिशत, ज्योति सिंह-96.4 प्रतिशत।

वाणिज्य वर्ग

आवृत्ति जायसवाल-98.4 प्रतिशत, प्रियांशु मद्धेशिया-97.2 प्रतिशत, तिशा जैन-96.6 प्रतिशत,

जीवविज्ञान

अनाया कुमार-97.4 प्रतिशत, गरिमा सिंह-97 प्रतिशत, सोनाक्षी सिंह-96.6 प्रतिशत।

मानविकी

अपूर्वा दूबे-98.4 प्रतिशत, शैल प्रभात-97 प्रतिशत,ऋषभ राज सिंह-95.8 प्रतिशत

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आयोजित प्रथम औपचारिक प्रेस वार्ता में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और मानद निदेशक हर्ष मधोक ने परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जैसा कि हमें ज्ञात है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के चलते इस वर्ष सी.बी.एस.ई. द्वारा परीक्षा रद्द की गई एवं परिणाम के लिए नये मानक तैयार किये गये। बच्चों में परीक्षा रद्द होने के बात से उदासी जरूर थी पर ऐसी परिस्थिति में कुछ और किया भी नहीं जा सकता था। उनके पिछले तीन वर्षों के शैक्षणिक परिणाम का प्रतिफल उन्हें 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम के रूप में मिल रहे हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है। ऐसी परिस्थिति और ऐसे मानक के अनुरूप आये परिणाम ने निश्चित रूप से बच्चों को बहुत कुछ सिखाया होगा, प्रत्येक परीक्षा चुनौती के साथ अवसर भी लेकर आती है और हमें हर बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। हम सभी सनबीम समूह के विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्रति पूर्णतया आश्वस्त थे। उन्होंने आशा जतायी कि आने वाले समय में जल्दी ही परिस्थितियाँ सामान्य होंगी और सनबीम के विद्यार्थी निरन्तर अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को उत्कृष्ट करते जायेंगे। सनबीम शिक्षण समूह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अपने सभी मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन की ओर से सम्मानित किया।

सी.बी.एस.ई. परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विद्यालय का कीर्तिमान बनाये रखने के लिए सनबीम निदेशक मण्डल के पदाधिकारियों, डीन, एकेडेमिक्स एवं इनोवेशन श्री आदित्य चौधरी, सी0ओ0ओ0, श्री संदीप मुखर्जी, सी0ओ0ओ0 श्री आशीष राय के साथ ही श्रीमती गुरमीत कौर (प्रधानाचार्या- सनबीम भगवानपुर), श्रीमती परवीन कैसर (प्रधानाचार्या- सनबीम लहरतारा), डॉ0 अनुपमा मिश्रा (प्रधानाचार्या- सनबीम वरुणा) एवं श्रीमती अर्चना सिंह (प्रधानाचार्या- सनबीम सनसिटी) ने छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4282


सबरंग