MENU

लिटिल फ्लावर हाउस सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के छात्रों ने लहराया परचम



 31/Jul/21

देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी हुआ। रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। वाराणसी जिले में करीब 100 से अधिक विद्यालयों के 25 हजार विद्यार्थियों ने अलग-अलग वर्ग में सफलता दर्ज की है।

लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता ब्रांच में विज्ञान वर्ग में सोनी कुमारी 97.6 प्रतिशत, प्रियांषु मौर्या

ने 97.2 प्रतिषत, अंजली मौर्या 96.6 प्रतिशत, सानिध्या श्रीवास्तव 96.6 प्रतिशत, यषवर्धन सिंह ने 96.6 प्रतिशत एवं अभिनव कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

वाणिज्य वर्ग में रिषा तिवारी ने 93.8 प्रतिषत एवं साक्षी सिंह ने 92 प्रतिषत अंक प्राप्त किया।

कला वर्ग में प्रियांषु मिश्रा 95.6 प्रतिषत एवं रीमी श्रीवास्तव ने 95 प्रतिषत अंक प्राप्त किया।

विगत वर्षों की भांति इस बार भी लिटिल फ्लावर हाउस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल परिणाम शत प्रतिषत रहा।

लिटिल फ्लावर हाउस नगवॉ ब्रांच में विज्ञान वर्ग में अदित त्रिपाठी ने 95.8 प्रतिषत, अंषिका 95.6 प्रतिशत, गोबिंद सिंह, अनुस्का सिंह, आषुतोष पाण्डेय, प्रिया सिंह, तपेश तरून मिश्रा 95.6 प्रतिषत, विपुल सिंह ने 95.2 प्रतिषत एवं अमन कुमार गुप्ता ने 94 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

वाणिज्य वर्ग में पियुष गुप्ता ने 92.6 प्रतिषत एवं प्रियांषु राठी ने 80.4 प्रतिषत अंक प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक नलिन गुलाटी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू गुलाटी एवं श्रीमती, अमिता सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की विद्यालय हमेषा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए काय


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8462


सबरंग