MENU

आर्यन इण्टरनेशनल स्‍कूल की श्याम बाबूना ने वाणिज्य वर्ग में सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में 99.6% अंक हासिल बनारस में कीर्तिमान बनाया



 31/Jul/21

कोविड काल में सी.बी.एस.ई ने कक्षा बारहवीं का वर्ष 2020-21 का परीक्षा परिणाम घोषित किया । प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दि आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल का परीक्षा-परिणाम बनारस के अन्य विद्यालयों की तुलना में सबसे ऊपर रहा। विद्यालय के चेयरमैन विनीत चोपड़ा ने बताया कि  श्याम बबूना ने वाणिज्य वर्ग में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया साथ ही विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मयक कंडोलिया ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान एवं संकल्‍प पाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ततृीय  स्थान प्राप्त किया ।  वाणिज्य वर्ग में 14 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए,  47 बच्चों ने 95 प्रतिशत से ऊपर एवं 97 बच्चों ने 90 प्रतिशत  से ऊपर अंक प्राप्त करके विद्यालय की परम्परागत गरिमा को बनाए रखा । वाणिज्य वर्ग में लेखाशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन एवं कला में अधिकतम 100 अंक एवं अग्रेंजी एवं अर्थशास्त्र में अधिकतम 99 अंक मिला। विज्ञान वर्ग में संस्‍कृति गनेरीवाला ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। शगनु गोंड ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं जीवेश लखमानी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ततृीय स्थान अर्जित किया। विज्ञान वर्ग में 8 बच्चों ने 97 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए, 21 बच्चों ने 95 प्रतिशत से ऊपर तथा 60 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान में अधिकतम 99 प्रतिशत अंक, गणित में अधिकतम 98 प्रतिशत अंक,  रसायन विज्ञान में अधिकतम 97 प्रतिशत अंक, पेटिंग में अधिकतम 97 प्रतिशत अंक एवं फिजिकल एजुकेशन में अधिकतम 100 अंक मिला । कला वर्ग में अशनीत कालरा ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। नित्या जोशी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा सुहासिनी सिहं 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ततृीय स्थान पर रही । कला वर्ग में विषयक्रम में राजनीतिशास्त्र, भूगोल एवं अंग्रेजी में अधिकतम 99 अंक मिले तथा इतिहास में अधिकतम 98 अंक मिला । इतनी उपलब्धियाँ प्राप्त कर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों एवं विद्यालय का मान बढ़ाते हुए इस उक्ति  को पूर्णतया सार्थक कर दिखाया।

 विद्यालय की डायरेक्टर सुबीना चोपड़ा ने कहा कि आर्यन इंटरनेशनल के लिए ‘‘बुलदिंयों पर पहुँचना आसान है पर वहाँ टिके रहना मुश्किल’’ पर आर्यन विद्यालय के विद्यार्थियों ने बुलदिंयों पर टिके रहकर सभी को गौरवान्वित कर दिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश सहाय ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामना दी। विद्यालय के प्रबधंक विनीत चोपड़ा एवं निदेशिका श्रीमती सुबीना चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष एवं शुभकामना संदेश भेजा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7643


सबरंग