MENU

पण्डित जनेश्वर मिश्र के 88वीं जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी व्यापारी सभा ने निकाली साईकिल जुलूस यात्रा



 05/Aug/21

समाजवादी पुरोधा एवं चिन्तक, छोटे लोहिया के नाम से मशहूर पण्डित जनेश्वर मिश्र के 88वीं जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा प्रस्तावित प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अंर्तगत साइकिल जुलूस के रूप में तहसील मुख्यालयों पर पहुंचने के कार्यक्रम में आज वाराणसी में महानगर कमेटी का कार्यक्रम में सदर तहसील पर आयोजित था।

कार्यक्रम में विभिन्न सपा के अनुसांगिक संगठनों को भी अपने अपने गंतव्य स्थानों से निकल कर लाल बहादुर शास्त्री घाट (वरुणा कॉरिडोर) पर एकत्र होकर साथ में सदर तहसील पहुंचने के कार्यक्रम हुआ।

इसी क्रम में समाजवादी व्यापार सभा, महानगर वाराणसी के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष राजेश केशरी एवं महानगर महासचिव रवि जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कमेटी एवं व्यापारियों के साथ नीचीबाग से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के साथ रवाना होकर बुलानाला, लोहटिया, डीएवी डिग्री कॉलेज, औसानगंज, नाटी इमली, तेलियाबाग से नदेसर स्थित मिंट हाउस कॉलोनी पहुंचा और वहां से पुनः एकत्र होकर लाल बहादुर शास्त्री घाट (वरुणा कॉरिडोर) पहुंच कर, समाजवादी पार्टी महानगर वाराणसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिसके मुख्य अतिथि माननीय विधायक उज्जवल रमण सिंह के हो रहे कार्यक्रम में शामिल हो गया जोकि बाद में एकसाथ सदर तहसील के लिए सपाजन रवाना हुए।

समाजवादी व्यापार सभा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, व्यापारी नेता अजय साहू, राजेश केशरी, रवि जायसवाल, आशुतोष सेठ आशु, वीरू गुप्ता, राहुल देव चौरसिया, अविनाश गुप्ता (अग्रहरि), सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सोहन लाल चौरसिया, मनोज पटेल, राहुल तिवारी आदि शामिल थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9234


सबरंग