MENU

देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना का वाराणसी में होगा शुभारंभ



 25/Oct/18

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का बीते 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड में शुभारंभ किया गया, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर में किड्स केयर नर्सिंग होम में 26 अक्टूबर 2018 को वाराणसी के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी सिंह द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।

किड्स केयर नर्सिंग होम के प्रबंध निदेशक डॉ. राहुल कुमार, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता मिश्रा व हॉस्पिटल के प्रसाशक अखिलेश त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता में बताया कि वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर गरीब लोगों को जारी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इसका संपूर्ण लाभ मिलेगा। डॉ. राहुल ने आगे बताया कि आयुष्मान भारत योजना अर्थात् जान आरोग्य योजना के अंतर्गत संपूर्ण भारत में आर्थिक स्थिति से असमक्ष 10 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा है व विश्व में सबसे सुदृढ़ स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भारत योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन द्वारा संचालित किया जायेगा। राज्य स्तर PMJAY की जिम्मेदारी प्रदेश सुरक्षा एजेंसी (SACHI) के पास है।

इस अवसर पर प्रशासक श्री अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में हर बीमारी के लिए चिकित्सा सेवा व अस्पताल में दाखिल होना नि:शुल्क उपलब्ध है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2052


सबरंग