MENU

मेगा क्रेडिट कैंप में 1872 लाभार्थियों को धनराशि रु० 104.67 लाख का ऋण स्वीकृत/वितरित



 11/Aug/21

महानिदेशक संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय उ०प्र० एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ. प्र.) लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार जनपद स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन बुधवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पाणिनी सभागार वाराणसी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।

मेगा क्रेडिट कैंप हेतु जनपद को धनराशि रु०100 करोड़ का ऋण स्वीकृत/वितरण किये जाने का लक्ष्य दिया गया था। कृषि, एम.एस.एम.ई. एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक योजनाओं यथा-पीएम स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का वित्तपोषण किया गया। जिसके सापेक्ष विभिन्न बैंको की सहायता एवं प्राप्त सूचना के आधार पर 1872 लाभार्थियों को धनराशि रु० 104.67 लाख का ऋण स्वीकृत/वितरित इस वृहद ऋण वितरण शिविर में किया गया। जिला विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने उपस्थित जन समूह को ऋण राशि के सदुपयोग एवं समय पर ऋण वापसी हेतु आग्रह किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी आय में वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक ने विभिन्न रोजगारपरक एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप अंचल प्रमुख भोला प्रसाद, एवं उप क्षेत्र प्रमुख आशुतोष कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रवीण कुमार झा, विजय कुमार द्विवेदी उप अंचल प्रमुख इंडियन बैंक, क्षेत्र प्रमुख मनोज कुमार झा, बरोदा यूपी ग्रामीण बैंक उप क्षेत्र प्रमुख नवीन श्रीवास्तव, बरोदा यू.पी. ग्रामीण बैंक के साथ समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबन्धक एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7210


सबरंग