MENU

गरीब किसानों का नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविरका उद्घाटन



 12/Aug/21

इनिफनिटी केयर हॉस्पिटल द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्‍क चिकित्‍सा सेवा शिविर अगस्‍त क्रांति के दिन से प्रारंभ होकर स्‍वतंत्रता दिवस’ की पूर्व संध्‍या तक चलाया जा रहा है, शिविर के चौथे दिन क्षेत्र से आये सबसे निर्धन व गरीब व्‍यक्ति द्वारा शिविर का उद्धाटन फीता काटकर कराया गया। गया। उद्धाटन के समय इनिफनिटी केयर हॉस्पिटल के चेयरमैन पूर्व मंत्री वीरेन्‍द्र सिंह तथा अस्‍पताल के प्रबंध निदेशक, ह्दय रोग विशेष डॉ.अभिषेक विक्रम सिंह जो कई वर्षों तक एम्‍स दिल्‍ली के आपात चिकित्‍सा सेवा तथा एस्‍कोर्ट हार्ट हॉस्पिटल दिल्‍ली में अपनी सेवाओ से अनुभव प्राप्‍त है जो यहॉं पर मौजूद रहें। हॉस्पिटल के चेयरमैन वीरेन्‍द्र सिंह ने बताया कि यह अस्‍पताल ट्रस्‍ट ने  संचालित है। अत: इसमें गरीब से गरीब व्‍यक्ति भी अपना इलाज करा सकता है। अच्‍छी सुविधायुक्‍त यह असप्‍ताल अच्‍छे व विशेषज्ञ डॉक्‍टर्स की टीम के साथ मिलकर सघन चिकित्‍सा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर गंभीर से गंभीर प्रकृति के रोगियों की जान बचा रहा है। यह एकमात्र ऐसा अस्‍पताल है, जहॉं कम कीमत पर एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के खून के जॉंच व रेडियोलॉजी के साथ डाइलिसिस सेवाएँ, कैथलैब व उच्‍चकोटि के दो ऑपरेशन थिएटर मौजूद है। इमरजेंसी सेवाऍं, चौबीसों घंटे सातों दिन डॉक्‍टर्स की टीम के साथ उपलब्‍ध रहती है। संस्‍था का परम लक्ष्‍य सेवा है। उद्धाटन के समय मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.एम.एन.वर्मा, डॉ.अनिल कुमार सिंह (न्‍यूरो सर्जन) डॉ.दीपक राय (ओर्थोंपेडिक सर्जन), डॉ.प्रीतेश जायसवाल (एम.डी.एनिस्थिसिया), डॉ.अशांक, डॉ.मानस के साथ सभी टेक्निकल टीम मौजूद रहे।    


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4470


सबरंग