MENU

संकल्प ट्यूटोरियल्स में क्लास रूम कोचिंग आरम्भ



 12/Aug/21

करोना महामारी के कारण अप्रैल से लगातार बन्द चल रहे क्लास रूम कोचिंग आगामी 16 अगस्त से संकल्प ट्यूटोरियल्स की सभी आठ शाखाओं में आरम्भ हो रही हैं। संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबन्ध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि संस्था में ‘‘कोविड-19’‘  के सभी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मानकों का ध्यान रखते हुए अपने विद्यार्थियों के हित एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए 16 अगस्त से आई आई टी जे ई ई, नीट, फाउण्डेशन, बीएचयू की बी.एस.सी, बी.कॉम, बी.ए, एल.एल.बी एवं बी.एड प्रवेश परीक्षाओं तथा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की सी.बी.एस.ई. एवं यू.पी.ब¨र्ड की विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग की कक्षाएँ आरम्भ करने जा रहा है। संकल्प ट्यूटोरियल्स में क्लास रूम कोचिंग (ऑफ लाइन क्लासेस) ज्वाइन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के निम्न सुविधाएँ दी जा रही हैं।

 सीमित समय में कोर्स पूरा करने के लिए क्रैश कोर्स मेथोड से अध्यापन। प्रत्येक बैच में कोर्स शुरू से लेकर अन्त तक पूरा करने की जिम्मेदारी। क्लास रूम कोचिंग (ऑफ लाइन क्लासेस) ज्वाइन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ऑन लाइन क्लासेस एवं रिकार्डेड वीडियों लेक्चर की निःशुल्क सुविधा। नये सिलेबस के आधार पर कम्प्यूटराइज्ड कोर्स मैटेरियल्स।बोर्ड परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विकली टेस्ट। अपडेटेड प्राब्लम शीट। डाउट क्लीयर सेशन। इसके साथ-साथ कोविड-19 की सुरक्षा मानकों को  ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को छः फीट की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था। प्रत्येक बैच समाप्त होने के बाद क्लास रूम को शत-प्रतिशत सेनेटाइज किया जायेगा। संस्था में मुख्य द्वार पर प्रवेश करते समय विद्यार्थी, अध्यापक एवं सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग एवं हैण्ड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी एवं संस्था परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को शत-प्रतिशत मॉस्क लगाकर ही रहना होगा।

कार्यक्रम में संस्था के प्रबन्ध निदेशक अशोक चौरसिया, डॉ. अजय चौरसिया, डॉ. संजय चौरसिया, संजय भगत, पशुपति झा, अभिषेक वर्मा, वसीम रजा, अमित पाण्डेय, शैलेन्‍द्र सिंह, शंशाक कुमार एवं रितेश श्रीवास्तव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3051


सबरंग