MENU

असहनीय कमरदर्द का इलाज किया हैण्डीप्लास्ट स्पाइन सर्जरी द्वारा

दिनेश मिश्र

 14/Aug/21

महिला के लिये पांच मिनट से अधिक बैठना नहीं था सम्भव: डॉ ओम नारायण सिंह

 

चितईपुर स्थित रॉयल हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.ओम नारायण सिंह ने एक 25 वर्षीय महिला के असहनीय कमर दर्द का इलाज हैंडीप्लास्ट स्पाइन सर्जरी तकनीक से किया।ऑपरेशन के 4 घंटे बाद महिला का दर्द गायब हो गया जिससे वह अपनी सामान्य दिनचर्या के काबिल हो गई एवं अगले दिन उसे हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई। क्लाउन टाइम्स के रिपोर्टर दिनेश मिश्र से बातचीत के दौरान डॉ.ओम नारायण सिंह ने बताया कि बिहार से आई हुई एक 25 वर्षीय महिला असहनीय कमर दर्द से पीड़ित थी साथ ही उसके पैरों में दर्द एवं झुनझुनी बराबर बनी रहती थी। दर्द की वजह से वह महिला 5 मिनट से ज्यादा कहीं बैठ नहीं पाती थी,उसे लेटने की आवश्यकता पड़ती थी। उसकी स्थिति की स्टडी करने के बाद डॉ.ओम नारायण सिंह ने उसके कमर की एमआरआई करवाई। असहनीय दर्द की वजह से एम आर आई के पहले महिला को इंजेक्शन भी देना पड़ा। एमआरआई की रिपोर्ट में पता चला कि उसकी स्पाइन की L4 एवं L5 डिस्क एक नस को दबा रही थी, जिसकी वजह से उसे असहनीय पीड़ा होती थी। डॉ.ने परिवार वालों से एवं महिला से बात किया एवं भरोसा दिलाया कि सर्जरी करवाने से वह एकदम ठीक हो जाएगी। हैंडीप्लास्ट स्पाइन सर्जरी तकनीक की खास बात यह है के इसमें कोई बड़ा चीरा और टांका नहीं लगता। दूरबीन विधि से उस दबी हुई नस के दबाव को वहां से हटा दिया जाता है। छोटे से कट पर सर्जरी के बाद केवल एक हैंडीप्लास्ट लगा दिया जाता है जिस वजह से इस सर्जरी का नाम हैंडीप्लास्ट स्पाइन सर्जरी है। सुबह ऑपरेशन और 4 घंटे के बाद मरीज अपनी सामान्य दिनचर्या के लिए तैयार। डॉ. ओम नारायण सिंह ने बताया कि इस विधि से सर्जरी में खून का रिसाव एवं उससे होने वाली कमी नहीं होती है,अतः मरीज को अलग से खून देने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस विधि से सर्जरी में किसी हड्डी एवं मांस पेशी को कट करने की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए मरीज़ को बेड रेस्ट की भी जरूरत नहीं पड़ती। अब वह महिला अपनी नॉर्मल जिंदगी जी रही है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7650


सबरंग