MENU

मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन परिचय पर आधारित वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरीयन्स “एक परिचय” का शुभारम्भ किया



 14/Aug/21

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य व प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी आज रविवार को पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर आधारित वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरीयन्स एक परिचयका शुभारम्भ किया गया। इस वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरीयन्स को आई.आई.टी., बी.एच.यू. से इनक्युबेट कम्पनी एक्सपीरियंस जोन द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन यात्रा एंव उनके द्वारा किये गए कार्यो को वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से पर्यटको को दिखाया जायेगा।

गौरतलब हैं कि पड़ाव चौराहे के समीप स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित पंडितदीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत 16 फरवरी, 2020 को किया जा चुका है। कुल उपलब्ध 3.674 हेक्टेयर भूमि पर विकसित परियोजना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की काँस्य प्रतिमा, इण्टरप्रिटेशन वाल , ओपन एयर थिएटर, वाटर चैनल, टायलेट ब्लाक, फिल्टरेशन प्लान्ट, कुण्ड एंव लैण्ड स्केपिगं आदि के कार्य में कुल लगभग 42.02 करोड़ का व्यय हुआ।

इस अवसर पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ईशा दुहन, सचिव विकास प्राधिकरण, नगर नियोजक, प्रभारी निर्माण के साथ- साथ एक्सपिरियंस जोन के संस्थापक अखौरी आनन्द कुमार, अवध बिहारी, विशाल श्रीवास्तव व अन्य जनमानस की उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8646


सबरंग