MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले सहित कई व्यवसायिक मालिकों को कॉम्पलैक्स तोड़ने के लिए दिया एक हफ्ते का समय



 02/Nov/18

दिनांक 01/01/2018 को सायंकाल वीडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा दशाश्वमेध वार्ड अंर्तगत सिगरा, रथयात्रा मार्ग पर वार्ड एवं स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप निर्माण की जांच करने हेतु किए गए, स्थलीय निरीक्षण एवं दिये गए आदेश/निर्देश के जद में भाजपा के पूर्व मेयर रामगोपाल सहित कई अन्य व्यवसायिक कॉम्पलैक्स जद में आए हैं। जो निम्नवत है-

टीवीएस शोरूम मे. दिनेश कुमार गुप्ता सिगरा

रथयात्रा मार्ग पर दशाश्वमेघ वार्ड बेसमेंट पार्किंग को खाली कर पब्लिक पार्किंग हेतु 1 सप्ताह में उपलब्ध कराये तथा फ्रंट सेट बैक में किए गए अतिक्रमण को खाली करने हेतु निर्देशित किया गया।

रेमंड शाप

सिगरा रथयात्रा मार्ग पर स्थल व्यावसायिक उपयोग के अनुसार पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।

सुमंगलम

सिगरा रथयात्रा मार्ग पर बेसमेंट में बनी दुकान को हटाये जाने हेतु  निर्देशित किया गया।

मुफ्ती शोरूम

मे. राम गोपाल मोहले, सिगरा रथयात्रा मार्ग पर बेसमेंट पार्किंग में संचालित दुकानों को हटाने हेतु निर्देश दिये गए।

पेंटालून्स

सिगरा रथयात्रा मार्ग पर, कॉम्पलेक्स में सामने बने हुये रैम्प एवं फ्रंट सेट बैक का स्लोप सही करने के निर्देश दिये गए।

एसीएम वैस्ट स्टोर

सिगरा रथयात्रा मार्ग पर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने का निर्देश देते हुये भविष्य में अतिक्रमण न करने हेतु चेतावनी दी गयी।

स्वास्तिक सिटी सेंटर

सिगरा रथयात्रा मार्ग पर फ्रंट सेट बैक में अनियमित ऊंचे भाग को हटाने एवं पार्किंग के प्रवेश रैम्प को सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।

कुबेर कॉम्पलेक्स

सिगरा रथयात्रा मार्ग पर रोड वाइडनिंग एवं सेट बैक क्षेत्र को आच्छादित कर बनाए गए गेट एवं अन्य निर्माण को हटाये जाने हेतु आदेशित किया गया अन्यथा की स्थिति में एफआईआर के निर्देश दिये गए।

स्वर्ण कला केंद्र

सिगरा रथयात्रा मार्ग पर फ्रंट सेट बैक में बनाए गए निर्माण को हटाते हुये पार्किंग हेतु स्थल उपलब्ध कराया गया है।

स्थल निरीक्षण के दौरान दशाश्वमेघ वार्ड प्रवर्तन टीम जोनल अधिकारी श्री चंद्रभानु अवर अभियंतागण, श्री एच एल गुप्ता, श्री पीएन दुबे व अन्य फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसे प्रमुख मार्गों का पैदल निरीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6621


सबरंग