MENU

वाराणसी के वरिष्ठ फोटोग्राफर दिनेश सेठ अब नहीं रहे



 24/Aug/21

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल था नाम

वाराणसी के प्रख्यात वरिष्ठ फोटोग्राफर दिनेश सेठ का काशी हिंदू  विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में आज सुबह निधन हो गया ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिनेश सेठ नार्दन इंडिया पत्रिका एवं अमृत प्रभात के इलाहाबाद संस्करण के पूर्वांचल के प्रमुख छायाकार रहे।

दिनेश सेठ मोटरसाइकिल के सर्व भारतीय यात्रा एवं विशेषकर दुर्गम पहाड़ी यात्राओं के लिए ख्याति लब्ध नाम रहा वर्ष 2004 में उनकी इस उपलब्धि को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह दी गई।
55 वर्षीय अविवाहित श्री दिनेश काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में फोटोग्राफी विभाग के विजिटिंग प्रोफेसर एवं अखिल भारतीय पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के भी सक्रिय सदस्य रहे।

राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में भी दिनेश सेठ की सराहनीय उपस्थिति रही है।
प्रकृति प्रेमी एवं खांटी बनारसी दिनेश सेठ की शव यात्रा में उनके अग्रज के परिवार एवं उनके गुण मुक्त लोग उपस्थित रहे।

क्लाउन टाइम्स के प्रधान संपादक वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री अशोक मिश्र 'क्लाउन' ने कहां की दिनेश सेठ हमारे 30 वर्ष पुराने साथ ही थे। फोटो पत्रकारिता क्षेत्र में अक्सर उनसे हमारी मुलाकात हुआ करती थी क्योंकि हम लोगों ने लगभग 22 वर्षों तक फोटो पत्रकारिता किया है । बाद में जबसे क्लाउन टाइम्स का प्रकाशन शुरू हुआ उसके पश्चात उनसे अक्सर मुलाकात हुआ करती थी और वे अपने बेशकीमती कैमरे में कैद की हुई तस्वीरों को न केवल साझा करते थे बल्कि कई अवसरों पर उनके द्वारा क्लिक की गई तस्वीरें क्लाउन टाइम्स में प्रमुखता से प्रकाशित भी हुई है।

वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता को महामंत्री अशोक मिश्र 'क्लाउन', क्लब पूर्व अध्यक्ष महेश खन्ना, उपाध्यक्ष गिरीश दुबे आदि ने प्रख्यात छायाकार के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा उनके जैसे प्रेस छायाकार की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5342


सबरंग