MENU

जेएचवी माल में दिनदहाड़े सनसनीखेज तरीके से गोली मार कर हत्या में शामिल 25000/- रूपये का इनामिया एक अभियुक्त गिरफ्तार



 02/Nov/18

वाराणसी के कैंट थानाक्षेत्र के कैंटोमेंट एरिया में स्थित जेएचवी मॉल में बीते बुधवार को दोपहर में दिनदहाड़े आलोक उपाध्याय व उसके साथियों द्वारा अंधाधुध फायरिंग कर चार लोगों को घायल कर दिया गया था, जिसमें ईलाज के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो अन्य का ईलाज चल रहा है। उक्त सनसनीखेज घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रान्च सहित 12 टीमों का गठन किया गया था। दिनदहाड़े हुई घटना को गंभीरता से दृष्टिगत गठित टीमें बिहार, चंदौली सहित वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर दबिश हेतु रवाना किया गया था। दिनांक 02-11-2018 को उनमें से एक टीम क्राइम ब्रान्च व कैंट थाना को घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी क्राइम ब्रान्च विक्रम सिंह व उनकी टीम तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कैंटमय फोर्स उक्त सनसनीखेज घटना में शामिल अभियुक्तों के सुरागशी व गिरफ्तारी हेतु आशापुर चौराहे पर मौजुद थे, कि मुखबिर खास ने क्राइम ब्रान्च प्रभारी विक्रम सिंह को बताया कि जेएचवी माल में जो बदमाश गोली मार कर हत्या कर दिये थे उनमें से एक बदमाश तिब्बती संस्थान सारनाथ के पास किसी मित्र के आने का इंतजार कर रहा है, यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल तिब्बती संस्थान ओर बढ़े और मुखबिर के इशारे पर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रोहित सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी निराला नगर थाना-सिगरा व मूल निवासी ग्राम कबार थाना-भभुआ, कैमुर का बताया है।

इसी के साथ आलोक उपाध्याय पुत्र अवधेश उपाध्याय निवासी-ग्राम फुलवरिया थाना-बलुआ चंदौली, ऋषभ सिंह उर्फ रिशू, निवासी-आरा, बिहार, कुन्दन सिंह, निवासी-आरा, बिहार अब भी फरार हैं।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पढ़ाई के उपरान्त जेएचवी मॉल में फ्लाइंग मशीन के शोरूम में सेल्समैन के पद पर कार्य करता हूँ। आलोक उपाध्याय के साथ विद्यापीठ में पढ़ने के दौरान दोस्ती हो गई थी, हम और आलोक निराला नगर में किराये के एक रूम में साथ रहते हैं। आलोक की गर्लफ्रेन्ड की छोटी बहन भी जेएचवी माल के प्यूमा शोरूम में सेल्समैन थी जिसको वही का सेल्समैन प्रशान्त परेशान करता था। जब आलोक ने प्रशान्त को डराया धमकाया तो प्रशान्त ने आलोक के प्रेमिका की बहन को नौकरी से निकलवा दिया था। प्रशान्त ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नदेसर पर आलोक को मारा-पीटा भी था। आलोक ने यह बात मुझे व हमारे साथी कुन्दन व ऋषभ को बताई थी और आलोक की प्रेमिका ने भी आलोक को बहुत धिक्कारा था। तब हम लोगों ने प्रशान्त को सबक सिखाने की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक हम लोग 31-10-2018 को प्रशान्त को माल के बाहर बुलाकर मारना चाहते थे, प्रशान्त को बातों में उलझाकर बाहर ले जाने की जिम्मेदारी मेरी थी योजना के मुताबिक मैं बिना चेकिंग इनलोगों को माल के अंदर ले गया लेकिन प्रशान्त को बहुत देर तक माल के अंदर खोजने के बाद भी नही मिला। आलोक, ऋषभ व कुंदन शोरूम में प्रशान्त को न मिलने पर वहां मौजुद सेल्समैनों को धमकी देकर बाहर आने लगे कि शोरूम के कर्मचारियों द्वारा आलोक को पकड़ लिया गया और उन लोगों के साथ मार-पीट की जाने लगी और वहाँ मौजूद लोग पिस्टल छीनने लगे जिससे अपने मित्र को घिरा देख कुंदन व ऋषभ अपने पास लिए पिस्टलों से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी और हमलोग वहां से भाग लिये। बीते रात में पता चला कि वहां पर हमलोगों द्वारा चलाई गई गोलियों से दो लोग मर गये है और दो लोग घायल है, मै बहुत डर गया था। बनारस में पुलिस क्या कर रही है इसकी सूचना देने के लिए सारनाथ अपने दोस्त के यहां रूका था और आज बिहार भागने के फिराक में सारनाथ स्टेशन जा रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

उप निरीक्षक श्री विक्रम सिंह प्रभारी क्राइम ब्रान्च व उनकी सहयोगी टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना-कैंट ने ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने का कार्य किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4103


सबरंग