MENU

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने लाभार्थियों को टूल किट किया वितरित



 17/Sep/21

भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में अपराहन केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं भारत सरकार की आईडीपीएच योजना के अंतर्गत 675 लाभार्थियों को निशुल्क टूल किट वितरित किए। जिसमें 500 टूलकिट्स आईडीपीएच योजना में लकड़ी कारीगरी, पत्थर कारीगरी, धातु शिल्पकारी व मीनाकारी के कारीगरों को वितरित किए गए तथा 175 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में टेलरिंग, कारपेंटरी, हलवाई, नाई के कार्यों की टूल किट वितरित की गई।

संबोधन में मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा यंत्र, तंत्र, कृषि संयंत्र आदि सहित विभिन्न देवपुरी के निर्माता हैं। आज उनकी जयंती के साथ देश के महान नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री ने श्रमिकों, कारीगरों, शिल्पीयों को और गांव व छोटे नगरों में ही वहां की पारंपरिक कलाकृतियों, व्यवसायों, उद्योगों को हमेशा प्रोत्साहित किया है। उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना अद्भुत है। इससे हर जिले के पारंपरिक उद्यम को बढ़ने का बड़ा प्लेटफार्म मिला। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रशिक्षित कर, उनके कौशल में वृद्धि कर, निशुल्क टूल्स किटस व ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें बढ़ाया है और आज उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न उत्पाद लोगों की उपयोगिता में आ रहे हैं। ओडीओपी को केंद्र सरकार ने भी सहायता की। इसे अन्य राज्यलागू कर रहे हैं।

डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में श्रमिकों, कारीगरों, शिल्पीओ, हुनरमंदो के लिए जितनी योजनाएं आज चल रही है, उतनी पहले कभी नहीं चली। इसका अच्छा परिणाम दिख रहा है। विभिन्न क्षेत्रों/जिलों के पारंपरिक कार्य व उद्यम जो पहले दम तोड़ रहे थे, इस विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व ओडीओपी से रोजगार के अवसर व आर्थिक मजबूती की व्यवस्था बनी। नई पीढ़ी को भी दिशा दिख रही है। इससे कारीगरों का सम्मान बढ़ा है। सरकार उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य के टूलकिट निशुल्क दे रही है।

 

 

इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर, महापौर मृदुला जयसवाल, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक टी राम, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अशोक चौरसिया सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, श्रमिक, कारीगर, शिल्पकार आदि उपस्थित थे। परिसर में जी आई प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसे लोगों ने देखा वह सराहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1787


सबरंग